गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सूबे के राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम (Former RJD Minister Shivchandra Ram) ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पत्रकारो को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा नेता सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि वे बार बार कहते हैं कि महागठबंधन में पीएम पद का उम्मीदवार कौन है? तो वे बताये की भाजपा में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जंगलराज में लौट चुका है बिहार'..पुनौरा धाम में नीतीश पर जमकर बरसे BJP प्रदेश अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव में होगा बीजेपी का सफाया: शिवचंद्र राम ने कहा कि इस बार आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा का सफाया होने वाला है. जनता भाजपा का जुमलेबाजी जान गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 2024 में लोकसभा का चुनाव है. भाजपा और उसके गठबंधन को एक सीट भी मिलने वाला नहीं है. भाजपा का सफाया होने वाला है. इसका कारण यह है कि भाजपा जुमलेबाजी की सरकार चला रही है. उन्होंने कहा की भाजपा ने कहा था कि हर गरीब के खाते में 15लाख रुपए देंगे. हर साल 02 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे.
भाजपा ने कोई काम नहीं कियाः शिवचंद्र राम ने कहा कि महंगाई कम करेंगे और काला धन वापस लाएंगे. लेकिन चारों में से एक भी काम भाजपा ने नहीं किया है. लालू प्रसाद यादव अस्वस्थ्य चल रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लालू प्रसाद यादव अपने घर आये हैं. उनके बारे में कौन क्या कहता है. उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. हमारे नेता स्वास्थ्य होकर हमें आशीर्वाद दें.
"इस बार आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा का सफाया होने वाला है. जनता भाजपा का जुमलेबाजी जान गई है. आगामी 2024 में लोकसभा का चुनाव है. भाजपा और उसके गठबंधन को एक सीट भी मिलने वाला नहीं है. भाजपा का सफाया होने वाला है. इसका कारण यह है कि भाजपा जुमलेबाजी की सरकार चला रही है" -शिवचंद्र राम ,पूर्व मंत्री