गोपालगंजः नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के समीप शराब की होम डिलिवरी कर रहे एक वार्ड पार्षद को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वार्ड पार्षद के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- अपने ही घर में बंद हो गई भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद के शहनाई की धुन
गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ाया
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि शहर के वार्ड संख्या एक के वार्ड पार्षद सरेया मोहल्ला निवासी सुरेश चौरसिया शराब के धंधा में संलिप्त हैं. वे शराब की होम डिलिवरी करते हैं. इस सूचना के आधार पर टीम ने शहर के जादोपुर मोड़ के समीप छापेमारी कर शराब की होम डिलिवरी करने जा रहे वार्ड पार्षद सुरेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया.
छह बोतल शराब हुई बरामद
वार्ड पार्षद के पास से टीम ने छह बोतल शराब बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार पार्षद सुरेश चौरसिया पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है. उससे पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.