ETV Bharat / state

देखें Video: गंडक ने चलाया अपना 'बुलडोजर', ऐसे बह गया सत्तरघाट पुल का एप्रोच पथ

गंडक नदी पर बना सत्तरघाट पुल के एप्रोच पथ के बह जाने के बाद से लगातार एक के बाद कई वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जब एप्रोच पथ दरकने लगा. देखें और पढ़ें...

सामने आया ये वीडियो
सामने आया ये वीडियो
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:01 PM IST

गोपालगंज: जिले का सत्तरघाट पुल इन दिनों सुर्खियों में है. इसके पीछे की वजह इस 1 हजार 440 मीटर लंबे महासेतु के एप्रोच पथ का बह जाना है. इस पुल सें संबंधित एक और वीडियो सामने आया है.

वीडियो के मुताबिक धीरे-धीरे पुल का एप्रोच पथ में दरकने लगा. इसके बाद बनी सड़क टूटकर नदी में गिरने लगी. इसके बाद की जो तस्वीरें आईं, वो आपके सामने हैं.

सामने आया ये वीडियो

रामजानकी सेतु का उद्घाटन
16 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस रामजानकी सेतु का उद्घाटन किया था. यह सेतु गोपालगंज और पूर्वी चंपारण को जोड़ता है. 1440 मीटर लंबे इस महासेतु का उद्घाटन होने से गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी तथा शिवहर जिलों के बीच आवागमन सुगम हो गया. साथ ही सारण और पूर्वी चंपारण जिलों की दूरी काफी कम हो गई.

बह गया एप्रोच पथ
बह गया एप्रोच पथ

निर्माण कंपनी पर अनियमितता का आरोप
इस पुल को जोड़ने वाला एप्रोज पथ गंडक की तेज धारा के कारण ध्वस्त हो गया है. जिससे दोनों जिले के बीच का आवागमन बाधित हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी पर कार्य मे अनियमितता का आरोप लगाया है.

बिहार में कोरोना: घट गया रिकवरी रेट, महज 16 दिन में मिले 13 हजार 224 केस

(ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

गोपालगंज: जिले का सत्तरघाट पुल इन दिनों सुर्खियों में है. इसके पीछे की वजह इस 1 हजार 440 मीटर लंबे महासेतु के एप्रोच पथ का बह जाना है. इस पुल सें संबंधित एक और वीडियो सामने आया है.

वीडियो के मुताबिक धीरे-धीरे पुल का एप्रोच पथ में दरकने लगा. इसके बाद बनी सड़क टूटकर नदी में गिरने लगी. इसके बाद की जो तस्वीरें आईं, वो आपके सामने हैं.

सामने आया ये वीडियो

रामजानकी सेतु का उद्घाटन
16 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस रामजानकी सेतु का उद्घाटन किया था. यह सेतु गोपालगंज और पूर्वी चंपारण को जोड़ता है. 1440 मीटर लंबे इस महासेतु का उद्घाटन होने से गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी तथा शिवहर जिलों के बीच आवागमन सुगम हो गया. साथ ही सारण और पूर्वी चंपारण जिलों की दूरी काफी कम हो गई.

बह गया एप्रोच पथ
बह गया एप्रोच पथ

निर्माण कंपनी पर अनियमितता का आरोप
इस पुल को जोड़ने वाला एप्रोज पथ गंडक की तेज धारा के कारण ध्वस्त हो गया है. जिससे दोनों जिले के बीच का आवागमन बाधित हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी पर कार्य मे अनियमितता का आरोप लगाया है.

बिहार में कोरोना: घट गया रिकवरी रेट, महज 16 दिन में मिले 13 हजार 224 केस

(ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.