गोपालगंज: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. अब टीका लेने से वंचित हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष के हैं, उनका टीकाकरण किया जाना है. ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा वास्तविक में छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्करों की होगी. जो केवल सरकारी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध रहेगा.
ये भी पढ़ें: RJD के बाद JDU कार्यालय भी 20 अप्रैल तक बंद
सिविल सर्जन ने जारी किया पत्र
इसके लिए लाभार्थियों की मूल पहचान पत्र जिसमें फोटो लगा हो, एम्पलाई सर्टिफिकेट की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा. इस मामले में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. सत्यापनकर्ता या साइट मैनेजर लाभार्थी के टीकाकरण के लिए अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट को कोविड पोर्टल पर अपलोड करने की पूर्ण जवाबदेही होगी.
निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण सत्र
45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लक्षित लाभार्थियों के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा. जिले में सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के साथ-साथ निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक फुल, अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों करना पड़ रहा इंतजार
टीका कर्मी को टीकाकरण
स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण सत्र के आयोजन के लिए टीका कर्मियों का रोस्टरवार कार्य वितरित करते हुए टीका कर्मी को टीकाकरण का कार्य संपादित कराए जाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कोविड पोर्टल पर लाभार्थियों के सत्यापन, प्रविष्टि के निष्पादन के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यरत भी अन्य विभागों-पंचायती राज, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, नगर विकास एवं आवास, पशुपालन विभाग आदि के कंप्यूटर ऑपरेटर में दक्ष ऑपरेटरों की सेवा ली जाएगी.