ETV Bharat / state

गोपालगंज में बोले उपेन्द्र कुशवाहा- अपराधियों को संरक्षण और बढ़ावा देती राज्य सरकार

लॉक डाउन में पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं होने का हवाला देते हुए प्रशासन ने उपेन्द्र कुशवाहा को जेपी यादव के परिजन हत्याकांड मामले में पीड़ितों से मिलने से रोक दिया. लेकिन रामाश्रय हत्याकांड में वह परिजनों से दोबारा मिले.

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 11:41 AM IST

उपेन्द्र कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा

गोपालगंजः जिले के बहुचर्चित पेट्रोल पंप मालिक रामाश्रय हत्याकांड में आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसे लेकर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा परिजनों से दोबारा मिलने गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

प्रशासन ने परिजन से मिलने पर रोका
रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा जिले में हुए दो हत्याकांड मामले में पीड़ितों से मिलने बुधवार को गोपालगंज पहुंचे. लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें लॉक डाउन में कोई भी पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं होने का हवाला देते हुए जेपी यादव के परिजन हत्याकांड मामले में पीड़ितों से मिलने से रोक दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राज्य सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप
इसके बाद वो भोरे प्रखंड के रामाश्रय हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों से मिलने भोरे चले गए. जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना और उन्हें बढ़ावा देना, यही राज्य सरकार का रवैया है. जिसका उदाहरण है रामाश्रय हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होना. उन्होंने कहा कि अगर शासन प्रशासन चाहता तो गिरफ्तारी हो सकती थी. लेकिन प्रशासन ने नहीं चाहा तो गिरफ्तारी नहीं हुई.

मौके पर मौजूद पुलिस और लोग
मौके पर मौजूद पुलिस और लोग

ये भी पढ़ेंः 50 हजार का इनामी कुख्यात दिनेश मुनि पुलिस एनकाउंटर में ढेर

जार्ज फर्नांडीज की मूर्ति अनावरण पर सवाल
साथ ही उन्होंने सीएम द्वारा जार्ज फर्नांडीज की मूर्ति अनावरण पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए ये पॉलिटिकल एक्टिविटी जायज है. लेकिन हम पीड़ित परिजन से मिलने जाते हैं तो इसे पॉलिटिकल एक्टिविटी कह कर रोक दिया जाता है. यह एक घोर अलोकतांत्रिक व्यवस्था है.

गोपालगंजः जिले के बहुचर्चित पेट्रोल पंप मालिक रामाश्रय हत्याकांड में आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसे लेकर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा परिजनों से दोबारा मिलने गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

प्रशासन ने परिजन से मिलने पर रोका
रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा जिले में हुए दो हत्याकांड मामले में पीड़ितों से मिलने बुधवार को गोपालगंज पहुंचे. लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें लॉक डाउन में कोई भी पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं होने का हवाला देते हुए जेपी यादव के परिजन हत्याकांड मामले में पीड़ितों से मिलने से रोक दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राज्य सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप
इसके बाद वो भोरे प्रखंड के रामाश्रय हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों से मिलने भोरे चले गए. जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना और उन्हें बढ़ावा देना, यही राज्य सरकार का रवैया है. जिसका उदाहरण है रामाश्रय हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होना. उन्होंने कहा कि अगर शासन प्रशासन चाहता तो गिरफ्तारी हो सकती थी. लेकिन प्रशासन ने नहीं चाहा तो गिरफ्तारी नहीं हुई.

मौके पर मौजूद पुलिस और लोग
मौके पर मौजूद पुलिस और लोग

ये भी पढ़ेंः 50 हजार का इनामी कुख्यात दिनेश मुनि पुलिस एनकाउंटर में ढेर

जार्ज फर्नांडीज की मूर्ति अनावरण पर सवाल
साथ ही उन्होंने सीएम द्वारा जार्ज फर्नांडीज की मूर्ति अनावरण पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए ये पॉलिटिकल एक्टिविटी जायज है. लेकिन हम पीड़ित परिजन से मिलने जाते हैं तो इसे पॉलिटिकल एक्टिविटी कह कर रोक दिया जाता है. यह एक घोर अलोकतांत्रिक व्यवस्था है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.