गोपालगंजः केंद्र सरकार की ओर से जारी नए गाइड लाइन के बाद गोपालगंज जिला प्रशासन ने यूपी-बिहार सीमा को खोल दिया है. साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए स्क्रीनिंग के बाद बस द्वारा सम्बंधित जिला भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. इसके लिए बल्थरी चेक पोस्ट पर बस कैंप बनाकर पैदल या विभिन्न साधनों से आने वाले प्रवासियों को कैम्प में रखकर उसकी स्क्रीनिंग कर बस द्वारा भेजी जायेगी.
खुला यूपी बिहार सीमा
दरअसल, देश दुनिया में फैली कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉक डाउन घोषित कर दिया. जिसके बाद दूसरे राज्य में काम करने वाले मजदूर व छात्र जहां के तहां फंस गए. मजदूरों व छात्रों के खाने व रहने की समस्या उतपन्न हो गई. वहीं कई मजदूर पैदल ही अपने घर लौटने लगे. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से जारी नए गाइड लाइन के बाद मजदूरों व छात्रों को उसके घर तक पहुंचाने की पहल की गई है.
प्रवासियों को सम्बंधित जिले में भेजने की कवायद शुरू
गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखण्ड स्थित बथनाकुटी के पास यूपी बिहार के बंद सीमा को खोल दिया गया है और जो भी प्रवासी सीमा में प्रवेश कर रहे है. उन्हें बल्थरी चेकपोस्ट पर रोक दिए जा रहे है और उनकी स्क्रीनिंग के बाद बस के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से सम्बंधित जिले में भेजने की कवायद शुरू की गई है.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
इस संदर्भ में अनुमण्डल अधिकारी उपेंद्र पाल ने बताया कि यहां 20 काउंटर बनाये जाएंगे. हर जिले का अलग-अलग काउन्टर होगा. इसमें दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बेतिया, सहरसा, कटिहार,पूर्णिया समेत विभिन्न जिले के प्रवासियों को उनके जिले वाले सेंटर पर स्क्रिनिंग और रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. उसके बाद उन लोगों को स्पेशल बस द्वारा उनके गृह जिले भेजे जाएंगे. वहीं, एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.