ETV Bharat / state

फिलीपींस की डुमरा का आया 'बिहारी बाबू' पर दिल, सात समंदर पार कर पहुंची प्रेमी के घर.. लिए सात फेरे

शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई अजीबोगरीब शादियां (Unique Wedding In Bihar) और प्रेम कहानियां भी सुनने को मिलती हैं. कहा जाता है कि सच्चे प्यार में सरहदें मंजूर नहीं होती. ऐसा ही नजारा बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर

देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की शादी
देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की शादी
author img

By

Published : May 20, 2022, 12:58 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के मुरार बतराहा गांव में देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की शादी (Philippines Girl Marriage With Gopalganj Boy) चर्चा का विषय बन गई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव के रहने वाले धीरज प्रसाद और फिलीपींस में पली, पढ़ीं वेलमुन डुमरा की. इनका प्यार तो शुरू हुआ फिलीपींस में लेकिन गोपालगंज के गांव में आकर दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.

ये भी पढ़ें-नामांकन करने में आई दिक्कत तो बिना लगन कर ली शादी, अब 'नयकी दुल्हनिया' लड़ेगी मुखिया का चुनाव

दोनों फिलीपींस में करते हैं नौकरी: धीरज और डुमरा दोनों फिलीपींस में नौकरी करते हैं. दूल्हा बने धीरज फिलहाल वहां एक होटल में मैनेजर हैं जबकि डुमरा मार्केटिंग डीलर हैं. डुमरा को न तो हिंदी आती है न ही हिंदू धर्म की रीति रिवाजों को वह जानती हैं. डुमरा बताती हैं कि वे सेल्समैन का काम करती थीं, जहां पर भारतीय मूल के धीरज से मुलाकात हुई और एक झलक में प्यार हो गया. इसके बाद हमलोग मिलने लगे. इसके बाद फिर शादी करने की योजना बनी.

परिवार वालों की रजामंदी से हुई शादी: परिजनों का कहना है शादी के लिए दोनों परिवार राजी थे. डुमरा की इच्छा भारत में आकर ही शादी करने की थी. परिजनों के मुताबिक वेलमुन डुमरा अपनी शादी में स्पेशल वीजा लेकर भारत आई हैं, जबकि उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाया, जिस कारण वे शादी में शरीक नहीं हो पाए. धीरज के गांव में बुधवार की रात हिंदू रीति रिवाज और पूरे विधि-विधान के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे के साथ दोनों एक दूजे के हो गए.

शादी की इलाके में खुब हो रही चर्चा: इस शादी को लेकर इलाके में खूब चर्चा हो रही है. धीरज प्रसाद के परिवार वाले और गांव वाले भी इस शादी से बहुत खुश हैं. शादी में शामिल होने आए लोग भी विदेशी बहू को पाकर खुश हैं. धीरज के भाई पंकज कहते हैं कि कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद दोनों फिर फिलीपीस लौट जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस शादी से पूरा परिवार खुश है.

"मेरा नाम धीरज प्रसाद है. मैने बैचलर्स टूरिज्म एंड हॉस्पीटैलिटी स्टडीज में किया हूं. अभी मैं वहां मैनेजर के तौर पर काम कर रहा हूं और ये वेलमुन डुमरा सेल्स टीम में है. हमलोगों की मुलाकात वहीं हुई और प्यार हो गया."- धीरज प्रसाद, दूल्हा

"मेरा नाम वेलमुन डुमरा है. मैं फिलीपींस की रहने वाली हूं. हमारी धीरज से मुलाकात वहां होटल में हुई थी. ये वहां पर मैनेजर है और वहीं से हमारी लव स्टोरी की शुरूआत हुई."- बेलमुन डुमरा

ये भी पढ़ें-रब ने बना दी जोड़ी: 36 इंच का दूल्हा - 34 इंच की दुल्हन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के मुरार बतराहा गांव में देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की शादी (Philippines Girl Marriage With Gopalganj Boy) चर्चा का विषय बन गई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव के रहने वाले धीरज प्रसाद और फिलीपींस में पली, पढ़ीं वेलमुन डुमरा की. इनका प्यार तो शुरू हुआ फिलीपींस में लेकिन गोपालगंज के गांव में आकर दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.

ये भी पढ़ें-नामांकन करने में आई दिक्कत तो बिना लगन कर ली शादी, अब 'नयकी दुल्हनिया' लड़ेगी मुखिया का चुनाव

दोनों फिलीपींस में करते हैं नौकरी: धीरज और डुमरा दोनों फिलीपींस में नौकरी करते हैं. दूल्हा बने धीरज फिलहाल वहां एक होटल में मैनेजर हैं जबकि डुमरा मार्केटिंग डीलर हैं. डुमरा को न तो हिंदी आती है न ही हिंदू धर्म की रीति रिवाजों को वह जानती हैं. डुमरा बताती हैं कि वे सेल्समैन का काम करती थीं, जहां पर भारतीय मूल के धीरज से मुलाकात हुई और एक झलक में प्यार हो गया. इसके बाद हमलोग मिलने लगे. इसके बाद फिर शादी करने की योजना बनी.

परिवार वालों की रजामंदी से हुई शादी: परिजनों का कहना है शादी के लिए दोनों परिवार राजी थे. डुमरा की इच्छा भारत में आकर ही शादी करने की थी. परिजनों के मुताबिक वेलमुन डुमरा अपनी शादी में स्पेशल वीजा लेकर भारत आई हैं, जबकि उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाया, जिस कारण वे शादी में शरीक नहीं हो पाए. धीरज के गांव में बुधवार की रात हिंदू रीति रिवाज और पूरे विधि-विधान के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे के साथ दोनों एक दूजे के हो गए.

शादी की इलाके में खुब हो रही चर्चा: इस शादी को लेकर इलाके में खूब चर्चा हो रही है. धीरज प्रसाद के परिवार वाले और गांव वाले भी इस शादी से बहुत खुश हैं. शादी में शामिल होने आए लोग भी विदेशी बहू को पाकर खुश हैं. धीरज के भाई पंकज कहते हैं कि कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद दोनों फिर फिलीपीस लौट जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस शादी से पूरा परिवार खुश है.

"मेरा नाम धीरज प्रसाद है. मैने बैचलर्स टूरिज्म एंड हॉस्पीटैलिटी स्टडीज में किया हूं. अभी मैं वहां मैनेजर के तौर पर काम कर रहा हूं और ये वेलमुन डुमरा सेल्स टीम में है. हमलोगों की मुलाकात वहीं हुई और प्यार हो गया."- धीरज प्रसाद, दूल्हा

"मेरा नाम वेलमुन डुमरा है. मैं फिलीपींस की रहने वाली हूं. हमारी धीरज से मुलाकात वहां होटल में हुई थी. ये वहां पर मैनेजर है और वहीं से हमारी लव स्टोरी की शुरूआत हुई."- बेलमुन डुमरा

ये भी पढ़ें-रब ने बना दी जोड़ी: 36 इंच का दूल्हा - 34 इंच की दुल्हन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.