गोपालगंज: जिले के शिक्षा विभाग परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने दो शिक्षक अर्द्धनग्न होकर धरना दे रहे हैं. शिक्षक अपने सात महीने से बकाये वेतन के भुगतान की मांग कर रहे हैं.
ये शिक्षक कई दिनों से हाथ जोड़े पीपल के पेड़ के नीचे अर्धनग्न हालत में बैठे हैं, ताकि इन पर प्रशासन की नजर पड़े और इनकी मांगें पूरी हो सकें. बावजूद इसके कोई अधिकारी इनकी सुध लेने की कोशिश नहीं कर रहा है. इस संदर्भ में शिक्षकों ने बताया कि गोपालगंज जिला में 187 शिक्षकों का भुगतान जिओबी मद से होता है, जो गोपालगंज के बरौली, कटेया, मीरगंज नगर पंचायत के अंतर्गत आता है.
आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
पूरे बिहार में जनवरी 2020 तक का भुगतान एसएसए और जीओबी मद से हो चुका है. प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ने भी आदेश दिया है कि किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं रोकना है और न ही बकाया रखना है. बावजूद इसके गोपालगंज जिला में हमारे जैसे 187 शिक्षकों का वेतन अक्टूबर 2019 से ही बिना किसी कारण रोके रखा गया है. इस कारण से हम शिक्षक भूखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं. शिक्षकों ने कहा कि इसके बाद भी हमारी मांग नहीं मानी जायेगी तो पूरे परिवार के साथ यहां अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे और शान्तिपूर्ण व संवैधानिक तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे.