ETV Bharat / state

Gopalganj Road Accident: बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था भाई.. तभी हुआ हादसा - बहन की शादी का कार्ड बांटने गए भाई का एक्सीडेंट

भाई अपनी बहन की शादी की तैयारियां कर रहा था. लोगों को कार्ड बांटकर शादी में आने का न्यौता दे रहा था लेकिन इसी बीच उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई. भाई समेत दो लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया.

Gopalganj Road Accident
Gopalganj Road Accident
author img

By

Published : May 11, 2023, 6:14 PM IST

गोपालगंज: जिले कुचायकोट थाना क्षेत्र भठवा मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल दोनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- Muzaffarpur News: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत

बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई को ट्रक ने कुचला: जख्मियों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर निवासी अनिल यादव और आलमपुर गांव निवासी अजय यादव के रूप में की गई है. दोनों आपस मे जिजा और साला बताए जाते हैं. दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र देवापुर गांव निवासी अनिल यादव अपने जीजा बरौली थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी अजय यादव के साथ अपनी बहन की शादी का कार्ड बुलेट पर सवार होकर तमकुही रोड किसी रिश्तेदार के यहां देने जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए.

जीजा और साला की हालत नाजुक: जैसे ही दोनों कुचायकोट थाना क्षेत्र के NH 27 भठवा मोड़ बी के टाइल्स के समीप पहुंचे वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार जीजा साला को कुचल दिया. इस सड़का हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी अनिल यादव की बहन नेहा की शादी 21 मई को है. वहीं 16 मई को तिलक समारोह है. इसी बीच इस हादसे ने शादी को खुशियों को मातम में बदल दिया है. हालांकि लोगों को उम्मीद है कि दोनों युवक की स्थिति में सुधार होगा.

गोपालगंज: जिले कुचायकोट थाना क्षेत्र भठवा मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल दोनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- Muzaffarpur News: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत

बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई को ट्रक ने कुचला: जख्मियों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर निवासी अनिल यादव और आलमपुर गांव निवासी अजय यादव के रूप में की गई है. दोनों आपस मे जिजा और साला बताए जाते हैं. दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र देवापुर गांव निवासी अनिल यादव अपने जीजा बरौली थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी अजय यादव के साथ अपनी बहन की शादी का कार्ड बुलेट पर सवार होकर तमकुही रोड किसी रिश्तेदार के यहां देने जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए.

जीजा और साला की हालत नाजुक: जैसे ही दोनों कुचायकोट थाना क्षेत्र के NH 27 भठवा मोड़ बी के टाइल्स के समीप पहुंचे वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार जीजा साला को कुचल दिया. इस सड़का हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी अनिल यादव की बहन नेहा की शादी 21 मई को है. वहीं 16 मई को तिलक समारोह है. इसी बीच इस हादसे ने शादी को खुशियों को मातम में बदल दिया है. हालांकि लोगों को उम्मीद है कि दोनों युवक की स्थिति में सुधार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.