ETV Bharat / state

गोपालगंज के दो मजदूरों की बेंगलुरु में मौत, मकान का छज्जा गिरने से हादसा - मकान का छज्जा गिरने से हादसा

गोपालगंज के दो मजदूरों की बेंगलुरु में मौत हो गई है. मकान का छज्जा गिरने से ये हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Two laborers of Gopalganj died in Bangalore
Two laborers of Gopalganj died in Bangalore
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 9:15 PM IST

गोपालगंज: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बड़ा हादसा हुआ है. मकान का छज्जा गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दो लोगों की मौत (Two laborers of Gopalganj died in Bangalore ) हो गई. दोनों वहां मजदूरी का काम करते थे. मृतकाें में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मवारी पंचायत के तकिया टोला निवासी जैनुद्दीन साईं व सिरसा तख्त टोला निवासी अरमान शामिल हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में गड्ढे में डूबने से दो लोगों की मौत, नहाने के दौरान हादसा

अल सुबह छत भरभरा कर गिर पड़ाः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मवारी पंचायत अंतर्गत सिसईं तकिया टोला गांव निवासी मृतक जैनुद्दीन साईं अपने चचेरे भाई सहमत साईं के 22 वर्षीय बेटा अख्तर अली व सिरसा मानपुर पंचायत क्षेत्र सिरसा तख्त टोला गांव निवासी मृतक अरमान के साथ बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था. रात में खाना खाकर तीनों युवक कंपनी से मिले घर में सो रहे थे. मंगलवार सुबह करीब चार बजे अचानक घर का छत गिर गया. तीनों युवक मलबे में दब गये. तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया. दो युवकों की मौत हो चुकी थी, वहीं एक युवक को जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शव को पैतृक गांव लाने की तैयारीः मृतकों में सिरसा तख्त गांव के अरमान अली व सिसईं गांव निवासी जैनुद्दीन साईं शामिल हैं. जख्मी युवक मृतक जैनुद्दीन साईं का भतीजा अख्तर अली बताया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया. परिवार के कमाऊ सदस्य को खोने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दोनों मृतकों के परिजनो के मानें तो शव को पैतृक गांव लाने की तैयारी चल रही है. जैनुद्दीन साईं अपने घर से करीब तीन माह पूर्व बेंगलुरु गए थे. अरमान अली करीब पंद्रह दिन पूर्व घर से बेंगलुरु गया था. आठ माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. पत्नी शबाना खातून व माता मैरून खातून के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.

गोपालगंज: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बड़ा हादसा हुआ है. मकान का छज्जा गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दो लोगों की मौत (Two laborers of Gopalganj died in Bangalore ) हो गई. दोनों वहां मजदूरी का काम करते थे. मृतकाें में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मवारी पंचायत के तकिया टोला निवासी जैनुद्दीन साईं व सिरसा तख्त टोला निवासी अरमान शामिल हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में गड्ढे में डूबने से दो लोगों की मौत, नहाने के दौरान हादसा

अल सुबह छत भरभरा कर गिर पड़ाः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मवारी पंचायत अंतर्गत सिसईं तकिया टोला गांव निवासी मृतक जैनुद्दीन साईं अपने चचेरे भाई सहमत साईं के 22 वर्षीय बेटा अख्तर अली व सिरसा मानपुर पंचायत क्षेत्र सिरसा तख्त टोला गांव निवासी मृतक अरमान के साथ बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था. रात में खाना खाकर तीनों युवक कंपनी से मिले घर में सो रहे थे. मंगलवार सुबह करीब चार बजे अचानक घर का छत गिर गया. तीनों युवक मलबे में दब गये. तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया. दो युवकों की मौत हो चुकी थी, वहीं एक युवक को जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शव को पैतृक गांव लाने की तैयारीः मृतकों में सिरसा तख्त गांव के अरमान अली व सिसईं गांव निवासी जैनुद्दीन साईं शामिल हैं. जख्मी युवक मृतक जैनुद्दीन साईं का भतीजा अख्तर अली बताया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया. परिवार के कमाऊ सदस्य को खोने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दोनों मृतकों के परिजनो के मानें तो शव को पैतृक गांव लाने की तैयारी चल रही है. जैनुद्दीन साईं अपने घर से करीब तीन माह पूर्व बेंगलुरु गए थे. अरमान अली करीब पंद्रह दिन पूर्व घर से बेंगलुरु गया था. आठ माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. पत्नी शबाना खातून व माता मैरून खातून के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Last Updated : Oct 12, 2022, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.