गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सुबह से घना कोहरा (Dense Fog in Gopalgand) छाया हुआ है. कोहरे के चादर से पूरा शहर ढका हुआ है. जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. वाहन चालकों को दिन में भी हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. ठंड और कोहरे ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक यहां इसी तरह घने कोहरे का असर रह सकता है.
ये भी पढ़ें- Cold In Bhojpur: कड़ाके की ठंड से भोजपुर में लोग बेहाल, राहत के लिए अलाव का सहारा
ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित: दरअसल, पिछले कई दिनों से जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. पिछले कई दिनों से पूरे आसमान में बादल छाए रहे. तभी आज गुरूवार की सुबह घने कोहरे के साथ शुरू हुई. घर से लोग बाहर निकल तब दिखाई दिया कि पूरे शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. इस शरद ऋतु की शुरूआत से ही बिहार के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड का असर दिख रहा है. पूरे राज्य में मौसम ने इस कदर करवट बदली है कि गुरूवार की सुबह से ही घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. पूरे शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. आलम यह है कि लोग अपने आस-पास की वस्तुओं को देख नहीं पा रहे हैं.
चालकों को बढ़ी परेशानी: ठंड के कारण सड़कों पर कई चालकों को थोड़ी दूर के वाहन को देखने के लिए हेड लाईट का सहारा लेना पड़ रहा है. क्योंकि थोड़ी दूरी पर चल रहे वाहनों को भी चालक नहीं देख पा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार जब सुबह में घर से बाहर निकले उसी समय से कुछ भी देख नहीं पा रहे हैं. क्योंकि आसपास के इलाकों में काफी घना कोहरा छाया हुआ था. इस तरह से जिले में कोहरा के साथ-साथ बहुत ज्यादा ठंड से लोग खासा परेशान दिख रहे हैं.
"यहां पर ठंड की वजह से कुछ भी करने में परेशानी हो रही है. जहां तक नजर जा रही है. वहां तक बस कोहरा ही दिखाई दे रहा है. गाड़ी चलाने में काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में काफी संख्या में मरीज कम हो गए हैं". - आकाश कुमार, स्थानीय
ये भी पढ़ें-Cold in Gaya: गया का पारा 4 डिग्री लुढका, ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा