गोपालगंज: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है. इसी कड़ी में विभाग ने अच्छी पहल की शुरुआत की है. गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर से टीका एक्सप्रेस की शुरूआत की गयी. टीका एक्सप्रेस को सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ेंः पटना: रविवार को सुचारू रूप से हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह
हरी झंडी दिखाकर रवाना
सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है. कोरोना जैसी महामारी से स्थायी रूप से मुक्त होने के लिए जिले में लगातार कोरोना जांच और टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. जिसमें तेजी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए 22 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. जो जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को टीकाकरण कराने का काम करेगी.
शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण
इसके अलावा लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा. सिविल सर्जन ने कहा कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सजग और तत्पर है. ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जा सके. जिससे जिले के सभी लोग खुद को सुरक्षित रखते हुए परिवार को सुरक्षित रख सकें.
काकरण का लक्ष्य निर्धारित
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीम धीरज कुमार ने कहा कि गांवों में कोविड टीकाकरण सत्र की सूचना ससमय संबंधित आशा, ए.एन.एम. जीविका और जनप्रतिनिधियों को दी जायेगी. आशा कार्यकर्ता एक दिन पूर्व संबंधित गांव में जाकर लाभार्थियों के उत्प्रेरण का कार्य सुनिश्चित करेंगी. ताकि पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
डीपीएम ने बताया कि एक गांव में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर टीका एक्सप्रेस दूसरे गांव के दूसरे टीकाकरण सत्र के लिए प्रस्थान करेगी. प्रतिदिन प्रति वाहन न्यूनत्तम 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया जाये. निर्धारित सत्रों की कोविन पोर्टल पर मैपिंग, आवश्यक सूचना प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा जिला अनुश्रवण और मूल्यांकन पदाधिकरी को उपलब्ध कराई जायेगी. चलन्त टीकाकरण का कार्य सुबह 8 बजे से संचालित किया जायेगा.