गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हो गया. जहां एक अनियंत्रित बोलेरो ने पांच लोगों को कुचल दिया. इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Three Person Died In Road Accident) हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में 12 से अधिक सेवादार घायल
घटना कटेया थाना क्षेत्र (Kateya Police Station) के भगवानपुर कूर्मी टोला गांव के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भगवानपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुखी राम के चुनाव प्रचार के लिए जुलूस निकाला गया था. भगवानपुर चौराहा के कूर्म टोला गांव के पास कुछ लोग एकत्रित थे. तभी एक अनियंत्रित बोलेरो ने पांच लोगों को कुचल दिया.
ये भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत
इस घटना में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि जख्मी चार लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं गोरखपुर ले जाने के क्रम में दो अन्य की भी मौत हो गई. जबकि दो जख्मी का इलाज चल रहा है.
घटना में मृतकों की पहचान निमुईया गांव निवासी पारस गिरी, पटोहरवा गांव निवासी कपिल देव सिंह और माफी गाड़ियां गांव निवासी लाल बचन राम के रूप में की गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से ही बोलेरो चालक फरार बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है.