गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा भुअन गांव के पास बीजेपी नेता के इंडियन गैस एजेंसी पर लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से तीन लोगों जख्मी हो गए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात में जुट गई है.
फायरिंग में तीन कर्मचारी घायल
दरअसल, बीजेपी के जिला मंत्री सुदामा मांझी के गैस एजेंसी पर छह की संख्या में आए. नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, तीन कर्मचारी अनिरुद्ध यादव, वीरेंद्र बैठा और अमीर हुसैन जख्मी हो गए. अनिरुद्ध यादव और वीरेंद्र बैठा की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
जबकि अमीर हुसैन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी कर्मचारियों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लूटपाट की नीयत से आए थे अपराधी
वहीं, घटना के बाद जख्मी अनिरुद्ध यादव ने बताया कि हम लोग रोज की तरह गैस एजेंसी पर काम कर रहे थे. इसी बीच नकाबपोश बाइक सवार 6 की संख्या में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ये लूटपाट के नियत से आए थे.