ETV Bharat / state

गोपालगंज: एक ही परिवार से एक साथ उठी तीन अर्थियां, गमगीन हुआ पूरे गांव का माहौल - आरजेडी

अपराधियों ने जाते-जाते जेपी की मां सनकेसिया और पिता महेश की कनपट्टी पर गोली मार दी. साथ ही मौके पर गोली चलने की आवाज सुनकर जेपी का भाई शांतनु ने अपनी छत की बालकनी से नीचे देखा, तब अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. इसके बाद अपराधी वहां से चलते बने.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:18 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:55 PM IST

गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, गांव में एक साथ तीन लोगों की अर्थी निकलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है.

स्थानीय लोगों के अनुसार रूपनचक गांव निवासी महेश यादव का बेटा जेपी यादव पहले भाकपा माले का नेता था, जो एक साल पहले आरजेडी में शामिल हो गया. लोगों के मुताबिक जेपी की यादव बिरादरी में काफी पैठ थी. जिसको लेकर वह इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की योजना बना रहा था.

गोपालगंज
घटनास्थल पर जुटी भीड़

इस बीच सोमवार की रात तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के साथ जेपी के घर पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं, मौके से जान बचाकर भागने के दौरान उसे भी गोली लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अपराधी फरार
अपराधियों ने जाते-जाते जेपी की मां सनकेसिया और पिता महेश के कनपट्टी पर गोली मार दी. साथ ही मौके पर गोली चलने की आवाज सुनकर जेपी का भाई शांतनु ने अपनी छत की बालकनी से नीचे देखा तब अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. इसके बाद अपराधी वहां से चलते बने. मौके पर जुटी स्थानीय भीड़ ने शान्तनु को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद से फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. जिले में तीन हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में पुलिस टीम लगातार कैंप कर रही है. बता दें कि हत्याकांड के बाद सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, मृतक के भाई ने इस हत्याकांड का आरोप जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय पर लगाया है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लग गई है.

गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, गांव में एक साथ तीन लोगों की अर्थी निकलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है.

स्थानीय लोगों के अनुसार रूपनचक गांव निवासी महेश यादव का बेटा जेपी यादव पहले भाकपा माले का नेता था, जो एक साल पहले आरजेडी में शामिल हो गया. लोगों के मुताबिक जेपी की यादव बिरादरी में काफी पैठ थी. जिसको लेकर वह इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की योजना बना रहा था.

गोपालगंज
घटनास्थल पर जुटी भीड़

इस बीच सोमवार की रात तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के साथ जेपी के घर पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं, मौके से जान बचाकर भागने के दौरान उसे भी गोली लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अपराधी फरार
अपराधियों ने जाते-जाते जेपी की मां सनकेसिया और पिता महेश के कनपट्टी पर गोली मार दी. साथ ही मौके पर गोली चलने की आवाज सुनकर जेपी का भाई शांतनु ने अपनी छत की बालकनी से नीचे देखा तब अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. इसके बाद अपराधी वहां से चलते बने. मौके पर जुटी स्थानीय भीड़ ने शान्तनु को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद से फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. जिले में तीन हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में पुलिस टीम लगातार कैंप कर रही है. बता दें कि हत्याकांड के बाद सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, मृतक के भाई ने इस हत्याकांड का आरोप जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय पर लगाया है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लग गई है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.