ETV Bharat / state

गोपालगंज जहरीली शराब कांड: संदिग्ध स्थिति में अब तक 13 की मौत, लोगों में आक्रोश

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 1:07 PM IST

गोपालगंज में संदिग्ध जहरीली शराब मामले में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. प्रशासन की ओर से 4 लोगों के मौत की पुष्टि की बात सामने आ रही है. वहीं इसके बाद इलाके में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

GOPALGANJ DEATH
GOPALGANJ DEATH

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में संदिग्ध जहरीली शराब मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर और मोहम्मदपुर गांव का है. इन दोनों गांव में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन की ओर से 4 लोगों के मौत की पुष्टि की बात सामने आ रही है. वहीं, इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मामले में मारे गये लोगों के परिवार से मिलने सत्ता और विपक्ष के लगातार पहुंच रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड में दर्ज हुआ दो केस, 33 नामजद.. 6 को भेजा गया जेल

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के गुस्सा भी भड़क उठा और जिला प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी शराब कारोबारी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कैंप कर रहे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर फिलहाल मामला शांत कराया है. फिलहाल-पुलिस के अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं.

देखें वीडियो..

ज्ञात हो कि मंगलवार की रात कथित शराब पीने से कई लोगों की स्थिति अचानक बिगड़ने लगी. शुरुआत में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद यह आंकड़ा देखते ही देखते 13 तक पहुंच चुका है. इसके अलावा कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात सामने आ रही है. बीमार लोगों का सदर अस्पताल और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार ने इजाद किया गजब का फॉर्मूला, इधर से प्लास्टिक डालो.. उधर से पेट्रोल निकालो!

वहीं मृतकों के घर नेताओं के घरों पर पहुंचने हैं. बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, स्थानीय राजद विधायक प्रेम शंकर यादव, पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह सहित कई नेता इलाके में पहुंचे हुए हैं.

गोपालगंज संदिग्ध जहरीली शराब मामले में मौत
छोटे लाल सोनी (50) रसौली-मसरख, छपरा
चुन्नू पांडेय (38) बुचेया, सिधवलिया
धर्मेंद्र राम (20) कुशहर, महम्मदपुर
रमेश राम (45) मंगोलपुर, महम्मदपुर
संतोष गुप्ता (38) महम्मदपुर, गोपालगंज
छोटेलाल कुशवाहा (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
मुकेश राम (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
रामबाबू राय (40) महम्मदपुर, गोपालगंज
मोहन राम (48) लोहिजरा, सिधवलिया
योगेंद्र राम (40) बुचेया, सिधवलिया
दुर्गा शर्मा- बालरा सिधवलिया
ज्ञानचंद राम 36 हकाम, मोहम्मपुर
राज मोहन राम 48 हकाम, मोहम्मपुर


हॉस्पिटल में इनका चल रहा है इलाज

पप्पू साह-महम्मदपुर, गोपालगंज (आंख की रोशनी गायब)
भोला राम-कुशहर, महम्मदपुर (आंख की रोशनी गायब)
धर्मेंद्र मिश्र- महम्मदपुर, गोपालगंज
धनु राम- महम्मदपुर, गोपालगंज
मनोरंजन सिंह- महम्मदपुर, गोपालगंज (आंख किं रोशनी गायब)
देवेंद्र राम- महम्मदपुर, गोपालगंज
रामानंद राम- महम्मदपुर, गोपालगंज

नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में संदिग्ध जहरीली शराब मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर और मोहम्मदपुर गांव का है. इन दोनों गांव में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन की ओर से 4 लोगों के मौत की पुष्टि की बात सामने आ रही है. वहीं, इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मामले में मारे गये लोगों के परिवार से मिलने सत्ता और विपक्ष के लगातार पहुंच रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड में दर्ज हुआ दो केस, 33 नामजद.. 6 को भेजा गया जेल

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के गुस्सा भी भड़क उठा और जिला प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी शराब कारोबारी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कैंप कर रहे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर फिलहाल मामला शांत कराया है. फिलहाल-पुलिस के अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं.

देखें वीडियो..

ज्ञात हो कि मंगलवार की रात कथित शराब पीने से कई लोगों की स्थिति अचानक बिगड़ने लगी. शुरुआत में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद यह आंकड़ा देखते ही देखते 13 तक पहुंच चुका है. इसके अलावा कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात सामने आ रही है. बीमार लोगों का सदर अस्पताल और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार ने इजाद किया गजब का फॉर्मूला, इधर से प्लास्टिक डालो.. उधर से पेट्रोल निकालो!

वहीं मृतकों के घर नेताओं के घरों पर पहुंचने हैं. बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, स्थानीय राजद विधायक प्रेम शंकर यादव, पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह सहित कई नेता इलाके में पहुंचे हुए हैं.

गोपालगंज संदिग्ध जहरीली शराब मामले में मौत
छोटे लाल सोनी (50) रसौली-मसरख, छपरा
चुन्नू पांडेय (38) बुचेया, सिधवलिया
धर्मेंद्र राम (20) कुशहर, महम्मदपुर
रमेश राम (45) मंगोलपुर, महम्मदपुर
संतोष गुप्ता (38) महम्मदपुर, गोपालगंज
छोटेलाल कुशवाहा (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
मुकेश राम (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
रामबाबू राय (40) महम्मदपुर, गोपालगंज
मोहन राम (48) लोहिजरा, सिधवलिया
योगेंद्र राम (40) बुचेया, सिधवलिया
दुर्गा शर्मा- बालरा सिधवलिया
ज्ञानचंद राम 36 हकाम, मोहम्मपुर
राज मोहन राम 48 हकाम, मोहम्मपुर


हॉस्पिटल में इनका चल रहा है इलाज

पप्पू साह-महम्मदपुर, गोपालगंज (आंख की रोशनी गायब)
भोला राम-कुशहर, महम्मदपुर (आंख की रोशनी गायब)
धर्मेंद्र मिश्र- महम्मदपुर, गोपालगंज
धनु राम- महम्मदपुर, गोपालगंज
मनोरंजन सिंह- महम्मदपुर, गोपालगंज (आंख किं रोशनी गायब)
देवेंद्र राम- महम्मदपुर, गोपालगंज
रामानंद राम- महम्मदपुर, गोपालगंज

नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.