गोपालगंज: मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेखपरसा बाजार में देर रात चोरों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) का ताला तोड़कर करीब 12 हजार रुपये उड़ा लिए. साथ ही अपने साथ दो सीसीटीवी कैमरे भी लेते गए. सीएसपी संचालक ने सुबह जब अपना दुकान खोला तो उसे दुकान में चोरी का पता लगा. सीएसपी संचालक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
ये भी पढ़ें:भूपेंद्र यादव और ललन सिंह के लिए RJD प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कह दी ऐसी बात
सीसीटीवी भी ले गए चोर
दरअसल, जिले में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. शहर में चोरों ने उत्पात मचा कर रख दिया है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव की है. जहां बीती रात चोरों ने शारदानंद प्रसाद के शेखपरसा बाजार स्थित सीएसपी दुकान पर हाथ साफ किया. शारदानंद शाम 7 बजे ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर अपने घर चले गए. इसी बीच चोरों ने देर रात ताला तोड़कर सीएसपी केंद्र में घुस गए और दुकान के लॉकर में रखे 12 हजार रुपए नगद सहित दो सीसीटीवी कैमरे भी उड़ा लिए.
घर की कुंडी तोड़ आभूषण सहित हजारों की कीमत के सामान लूटे
वहीं, जिले में चोरों ने बीती रात एक और घटना को अंजाम दिया. सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर टोला भोजहता गांव में रात चोरों ने एक घर में घुसकर आभूषण सहित हजारों रुपये कीमत के सामान को पार कर दिया. चोरी की घटना के बाद गृहस्वामी ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया.
बताया जाता है कि शेर टोला भोजहता निवासी विपिन पांडेय और परिवार के अन्य सदस्य घर में सो रहे थे. तभी चोरों ने घर के कुंडी को तोड़कर आभूषण, नकदी सहित कपड़ों से भरे बैग को उड़ा ले गए.