गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र में गंडक नदी से एक किशोर का शव बरामद किया गया. शव मिलने क सूचना पाकर इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सिरिसिया गांव निवासी रौशन अली के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
10 दिन बाद बरामद हुआ शव
बताया जा रहा है कि पिछले 1 फरवरी को सिरिसिया गांव निवासी 16 वर्षीय रौशन अली की उसके दोस्तों ने मोबाइल गेम खेलने को लेकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोस्तों ने सबूत मिटाने के लिए मृतक के शव को गंडक नदी में फेंक दिया. वहीं, जब वह देर रात घर नहीं आया तो उसके परिजनों ने नामजद लोगों को आरोपी बनाते हुए अपरहरण का केस दर्ज करवाया था. अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर रौशन के एक दोस्त को गिरफ्तार कर शख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद दो अन्य दोस्तों को हिरासत में लिया और उनसे से पूछताछ की. गिरफ्तार आरोपी दोस्तों ने बताया कि उन्होंने रौशन की हत्या के बाद उसका शव को गंडक नदी में फेंक दिया है.
ये भी पढ़ें- पटना: मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा, हिरासत में 84 किसान
तीन दोस्तों ने मिलकर की थी हत्या
एसपी आनन्द कुमार ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर की हत्या तीन दोस्तों ने मिलकर कर दी थी और उसका मोबाइल नदी में फेंक दिया था. घटना के बाद उसके शव को भी गंडक नदी में फेंक दिया गया. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, लगातार जिला आपदा की टीम और एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाकर शव की तलाश कर रही थी. जिसके बाद शव बरामद किया गया. वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.