गोपालगंज: कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन में भी शिक्षा विभाग परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने दो शिक्षक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं. धरना पर बैठे शिक्षक अपने सात माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं.
धरना पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि गोपालगंज जिला में 187 शिक्षकों का भुगतान जीओबी मद से होता है. जो गोपालगंज जिले के बरौली, कटैया और मीरगंज नगर पंचायत के अंतर्गत आता है. पूरे राज्य में जनवरी 2020 तक का भुगतान एसएसए और जीओवी मद का हो चुका है. लेकिन हमारा वेतन भुगतान नहीं किया गया है.
'वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंचे शिक्षक'
इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आदेश दिया है कि किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं रोकना है और ना ही बकाया रखना है. इसके बाद भी जिले में हमारे जैसे 187 शिक्षकों का वेतन अक्टूबर 2019 से बिना किसी कारण के रोककर रखा गया है. जिसके कारण हम शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.