गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का तूफानी दौरा लगातार जारी है. इस बीच जनता भी नेताओं से पांच साल के हिसाब मांग के लिए कई तरह के हथंकडे भी अपनाना शुरु कर दी है. वहीं, गोपालगंज प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने सरकार से नियमित शिक्षक के समान दर्जा देने की मांग की है.
वोट नहीं देने और नहीं दिलाने की कसम
पूरे बिहार में शिक्षक संघ के ढाई लाख सदस्य हैं. जबकि, गोपालगंज में दो हजार शिक्षक है. गौर है कि चुनावी प्रक्रिया में हर तरफ शिक्षकों को ही ड्यूटी पर तैनात किया जाता है. चाहे वो बूथ स्तर की बात हो या फिर प्रचार प्रसार की, लेकिन ये तय माना जा रहा है की मौजूदा चुनाव में ये 2 हजार शिक्षक एनडीए सरकार से नाखुश होकर वोट ना देने और ना दिलाने की कसम खाई है.
नियमित शिक्षक की मांग
चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षक निष्पक्ष चुनाव करानें सफल होंगे. इन लोगों की मांग है कि नियमित शिक्षक बनाया जाए. नहीं तो चुनाव का बहिष्कार और वोट ना डालने की कसम खाई है.