गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पास तालाब से भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पत्थर की मूर्तियां बरामद हुई है. बरामद की गई दोनों मूर्तियां काफी पुरानी बतायी जा रही है. पुलिस दोनों मूर्तियों को बरमाद कर जांच में जुट गई है.
दरअसल, कटेया थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बैकुंठपुर के पीछे स्थित तालाब में गांव के कुछ युवक मछली मार रहे थे. इसी बीच युवकों की नजर दोनो पुरानी मूर्तियों पर पड़ी. मूर्तियों को देखकर युवकों ने आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी. कुछ ही देर में तालाब के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मामले की जांच के लिए पुलिस ने बनाई एक टीम
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति को बरामद कर लिया. दोनों मूर्तियों को कहीं से चोरी कर तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. इस संबंध में कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया की मूर्ति का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है. इससे यह प्रतीत होता है कि मूर्ति के कुछ हिस्से को तोड़कर चोरों द्वारा जांच के लिए कहीं भेजा गया है. पुलिस हर पहलू से पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए एक टीम को लगाया जा रहा है. टीम द्वारा मूर्ति की संरचना के हिसाब से जांच का पुलिस तस्करों तक पहुंचेगी.