ETV Bharat / state

दो तिहाई से बिहार में बनेगी कांग्रेस की सरकार:अशोक गगन - गोपालगंज वर्चुअल रैली

गोपालगंज में 14 सितंबर को होने वाले वर्चुअल रैली को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक गगन गोपालगंज पहुंचे.

Gopalganj
कांग्रेस प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:28 AM IST

गोपालगंज: आगामी 14 सितंबर को होने वाले वर्चुअल रैली को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक गगन गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कई अहम बिंदुओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेसियों का वर्चुअल रैली
बिहार विधानसभा सभा चुनाव आते ही नेताओं का क्षेत्र दौर भी शुरू हो चुका है. साथ ही कोरोना काल में वर्चुअल रैली का भी जोर शोर से उपयोग किया जा रहा. इसी के तहत आज गोपालगंज पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक गगन ने ईटीवी भारत से रुबरु हुए. उन्होंने कहा कि गठबंधन किसी भी दल के लिए मजबूरी है. बता दें कि सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा भी तो बिना गठबंधन के सरकार नहीं बना पा रही है. चाहे वो क्षेत्रीय दल हो या राष्ट्रीय दल सबके लिए गठबंधन मजबूरी होती है.

जनता सूबे की सरकार बदलेगी

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह कोरोना और बाढ़ में फेल हो गई. इसको लेकर बिहार की जनता भी सूबे में सरकार को बदलना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वैर्चुल रैली होना है. वर्चुअल रैली से 50 हजार से एक लाख तक लोग जुड़ेंगे. जिसके बाद अंतिम चरण में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे. जिसमें सूबे से 10 लाख से 25 लाख तक लोगों के जुड़ने कि तैयारी किया गया है.

कांग्रेस लहराएगी परचम

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी मिलकर पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब और झारखंड में हमने भाजपा को पराजित किया है. बिहार में भी एनडीए गठबंधन का पोल इस बार कांग्रेस खोल के रहेगी. पिछले चुनाव में भी हमे 41 सीट पर चुनाव लड़े थे. जिसमें हमने 27 सीटों पर विजय पाई थी. इस चुनाव में भी हम अपना परचम लहरायेंगे.दो तिहाई से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

गोपालगंज: आगामी 14 सितंबर को होने वाले वर्चुअल रैली को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक गगन गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कई अहम बिंदुओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेसियों का वर्चुअल रैली
बिहार विधानसभा सभा चुनाव आते ही नेताओं का क्षेत्र दौर भी शुरू हो चुका है. साथ ही कोरोना काल में वर्चुअल रैली का भी जोर शोर से उपयोग किया जा रहा. इसी के तहत आज गोपालगंज पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक गगन ने ईटीवी भारत से रुबरु हुए. उन्होंने कहा कि गठबंधन किसी भी दल के लिए मजबूरी है. बता दें कि सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा भी तो बिना गठबंधन के सरकार नहीं बना पा रही है. चाहे वो क्षेत्रीय दल हो या राष्ट्रीय दल सबके लिए गठबंधन मजबूरी होती है.

जनता सूबे की सरकार बदलेगी

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह कोरोना और बाढ़ में फेल हो गई. इसको लेकर बिहार की जनता भी सूबे में सरकार को बदलना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वैर्चुल रैली होना है. वर्चुअल रैली से 50 हजार से एक लाख तक लोग जुड़ेंगे. जिसके बाद अंतिम चरण में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे. जिसमें सूबे से 10 लाख से 25 लाख तक लोगों के जुड़ने कि तैयारी किया गया है.

कांग्रेस लहराएगी परचम

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी मिलकर पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब और झारखंड में हमने भाजपा को पराजित किया है. बिहार में भी एनडीए गठबंधन का पोल इस बार कांग्रेस खोल के रहेगी. पिछले चुनाव में भी हमे 41 सीट पर चुनाव लड़े थे. जिसमें हमने 27 सीटों पर विजय पाई थी. इस चुनाव में भी हम अपना परचम लहरायेंगे.दो तिहाई से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.