गोपालगंज: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर पुलिस कप्तान ने पुलिस बलों के साथ 'फिट इंडिया फ्रीडम इंडिया' के तहत शहर के सड़कों पर दौड़ लगाई. एसपी मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीपीओ नरेशा पासवान, सदर इंस्पेक्टर और नगर इंस्पेक्टर के अलावे सैकड़ो की संख्या में पुलिस लाइन समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने एक साथ दौड़ लगाई.
फिट इंडिया फ्रीडम इंडिया
फिट इंडिया फ्रीडम इंडिया के तहत गांधी जयंती पर यह दौड़ पुलिस लाइंस से निकलकर पोस्ट ऑफिस चौक, अम्बेडकर चौक घोष मोड़ थाना चौक मौनिया चौक होते हुए दोबारा लाइन में पहुंच कर खत्म की गई. इस दौरान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर हम लोगों ने सभी पुलिस बलों के साथ शहर में दौड़ लगाया है. उन्होंने सन्देश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी के कर कमलों से उनके सिद्धांतों पर चलकर देश और जनता की सेवा करना है.
गांधी जयंती
गांधी जयंती देशभर में हर साल दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मनाई जाती है. इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. मोहनदास कर्मचंद गांधी 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर, गुजरात में पैदा हुए थे. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी ने अमूल्य योगदान के कारण उन्हें याद किया जाता है. 1930 में उन्होंने दांडी मार्च किया था और इसके बाद 1942 में उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की.