गोपालगंजः कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक पीकअप वाहन से करीब 88 किलो गांजा बरामद किया है. मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पश्चिम बंगाल के कुचबिहार के इलियास हुसैन के रूप में की गयी. पुलिस ने पिकअप और गांजा जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है (Smuggler arrested with ganja in Gopalganj).
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में कार में बने तहखाने से शराब बरामद किया गया, तीन तस्कर गिरफ्तार
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट थाना की पुलिस, एसआई संजय कुमार तथा एसआई विकास कुमार के नेतृत्व में बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान पिकअप में बने तहखाना में छिपा कर रखा गया गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजे का वजन 88 किलो बताया गया. बाजार में गांजा की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गयी है (One crore ganja caught in Gopalganj ).
"कुचायकोट थाना की पुलिस बलथरी स्थित पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान पिकअप में बने तहखाना में छिपा कर रखा गया गांजा बरामद किया गया है. वजन करने पर 88 किलो निकला"-किरण शंकर, थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में शराब से भरी कार बेकाबू होकर खंभे से टकरायी, तस्कर फरार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गांजा की खेप पश्चिम बंगाल से लायी जा रही थी. इसे गोरखपुर पहुंचाना था. इस मामले में पश्चिम बंगाल के कुचबिहार के इलियास हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया (Ganja smuggler arrested in Gopalganj) जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.