गोपालगंजः जिले में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली (Criminals Shot A Shopkeeper In Gopalganj) मार दी. जिससे युवक जख्मी हो गया है. आनन फानन में लोगों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर गांव का है. जख्मी की युवक की पहचान शुक्ल डूमर ग़ांव निवासी शत्रुधन सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः बदमाशों को रंगदारी नहीं दी तो पिस्टल के बट से पीटा, 8 राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत
बिना कुछ बोले युवक पर गोली चला दीः दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक अपने दुकान में बैठा था. तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में आ धमके और बिना कुछ बोले युवक पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी युवक ने हौसला दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश घटना अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों के पिस्टल व एक 9 एमएम की गोली घटनास्थल पर ही गिर गई. आनन फानन में लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसकी हालत सामान्य है.
पुराने विवाद में घटना को अंजामः गोपालगंज में गोलीबारी (Firing In Gopalganj) की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देसी पिस्टल व गोली को बरामद कर लिया है. वहीं जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है. बतौर डॉक्टर युवक खतरे से बाहर है. इलाज के बाद पुलिस ने जख्मी युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. युवक के अनुसार कुछ लोगों से पुराना विवाद है, जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं गांव में अचानक गोलीबारी से लोगों में दहशत का माहौल है.