गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है लेकिन आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर, शराब कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. एंटी लीकर टीम, उत्पाद टीम और स्थानीय पुलिस रोजाना शराब की बोतलें जब्त कर तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद गोपालगंज के दियरा इलाके में शराब का कारोबार (Liquor Business in Gopalganj) फल-फूल रहा है. ऐसे में अब मद्य निषेध और उत्पाद विभाग अवैध तरीके से चल रहे देसी शराब की भट्टियों की पहचान के लिए ड्रोन तकनीक का सहारा ले रही है जो विफल साबित होते दिख रही है.
ये भी पढ़ें- हकीकत-ए-शराबबंदीः हरियाणा से हाजीपुर जा रही 40 लाख की शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, शुक्रवार को महम्मदपुर और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इलाकों में ड्रोन से दस किलोमीटर के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ड्रोन से सर्च ऑपरेशन सफल साबित नहीं हो सका क्योंकि दस किलोमीटर के दायरे में एक भी शराब कारोबारियों या फिर भट्ठियों को चिन्हित नहीं किया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने जब पुराने तरीके से सर्च ऑपरेशन चलाया तो दो शराब भट्ठियों को चिन्हित किया गया जिसे ध्वस्त कर दिया गया. हालांकि, ड्रोन द्वारा किये गए सर्च ऑपरेशन से शराब कारोबारियों में भय का महौल कायम है.
बहरहाल गोपालगंज के महम्मदपुर और बैकुंठपुर प्रखंड के गंडक पार में शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. गंडक पार के दियारा में चल रहे देसी शराब कारोबार के खिलाफ मद्य निषेध विभाग की टीम ने ड्रोन तकनीक के जरिए पूरे क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया है. खैरा आजम, महम्मदपुर गांव समेत कई जगहों पर ड्रोन से सर्च किया गया. बता दें कि गंडक पार के दियारा में सुनसान इलाकों में शराब के अवैध अड्डों पर नजर रखने के लिए अब लगातार ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा.
ड्रोन कैमरा की मदद से लोकेशन ट्रेस करने के बाद छापेमारी भी की जायेगी. शराब के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मद्य निषेध विभाग की टीम, इंस्पेक्टर नित्यानंद प्रसाद की अगुआई में गंडक नदी दियारा इलाके में ड्रोन के साथ पहुंची थी जहां मद्य निषेध टीम के द्वारा दियारा के सुनसान जगह पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से उस पूरे इलाके का सर्च अभियान चलाया गया. ड्रोन कैमरा के माध्यम से सर्च अभियान में अवैध शराब निर्माण की कोई एक्टिविटी नहीं दिखी. वहीं, टीम के द्वारा गंडक नदी के इलाके में शराब की दो भट्ठी और पांच सौ लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज शराब कांड में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट, जहरीली शराब से 20 लोगों की हुई थी मौत
ये भी पढ़ें- गोपालंगज में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 मरे, सरकारी आंकड़ों में 11 की मौत
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP