गोपालगंज: जिले में मंगलवार को नहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. इसके बाद से ही उसके शव की तलाश जारी है. वहीं, स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लगातार दो दिन से प्रयास में जुटे हैं. लेकिन शव को ढूंढने में अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. घटना के बाद से प्रशासन की ओर से भी लगातार मदद की जा रही है.
नहर में डूबने से युवक की मौत
दरअसल, जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी अमीरूल हक के पुत्र नजरुल हक अपने मामा के घर थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर आया था. इसी दौरान वह नहर में मंगलवार की शाम नहाने गया. लेकिन नहाते हुए वो गहरे पानी में चला गया. इसके बाद वह डूबने लगा, स्थानीय लोग नजरुल को डूबता देख बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह पानी के बहाव में बह गया. मृतक के भाई ने बताया कि नजरुल 12वीं कक्षा में पढ़ता था. घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
नहीं हो सका है शव बरामद
इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों से किशोर के शव की तलाश करवाई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. इसके बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से भी एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया है. वहीं, एसडीआरएफ टीम के लगातार प्रयास के बाद भी अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है. हालांकि टीम की ओर से लगातार प्रयास जारी है.