ETV Bharat / state

दूसरे दिन भी नहर में डूबे किशोर की तलाश जारी, SDRF की टीम भी पहुंची - gopalganj news

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों से किशोर के शव की तलाश करवाई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. इसके बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से भी एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया है.

गोपालगंज में डूबे लड़के के शव की तलाश में एसडीआरएफ की टीम
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 12:13 PM IST

गोपालगंज: जिले में मंगलवार को नहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. इसके बाद से ही उसके शव की तलाश जारी है. वहीं, स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लगातार दो दिन से प्रयास में जुटे हैं. लेकिन शव को ढूंढने में अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. घटना के बाद से प्रशासन की ओर से भी लगातार मदद की जा रही है.

Gopalganj
ग्रामीणों ने भी किया शव खोजने में मदद

नहर में डूबने से युवक की मौत
दरअसल, जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी अमीरूल हक के पुत्र नजरुल हक अपने मामा के घर थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर आया था. इसी दौरान वह नहर में मंगलवार की शाम नहाने गया. लेकिन नहाते हुए वो गहरे पानी में चला गया. इसके बाद वह डूबने लगा, स्थानीय लोग नजरुल को डूबता देख बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह पानी के बहाव में बह गया. मृतक के भाई ने बताया कि नजरुल 12वीं कक्षा में पढ़ता था. घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

लगातार दो दिन से हो रही है शवकी तलाश

नहीं हो सका है शव बरामद
इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों से किशोर के शव की तलाश करवाई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. इसके बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से भी एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया है. वहीं, एसडीआरएफ टीम के लगातार प्रयास के बाद भी अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है. हालांकि टीम की ओर से लगातार प्रयास जारी है.

गोपालगंज: जिले में मंगलवार को नहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. इसके बाद से ही उसके शव की तलाश जारी है. वहीं, स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लगातार दो दिन से प्रयास में जुटे हैं. लेकिन शव को ढूंढने में अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. घटना के बाद से प्रशासन की ओर से भी लगातार मदद की जा रही है.

Gopalganj
ग्रामीणों ने भी किया शव खोजने में मदद

नहर में डूबने से युवक की मौत
दरअसल, जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी अमीरूल हक के पुत्र नजरुल हक अपने मामा के घर थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर आया था. इसी दौरान वह नहर में मंगलवार की शाम नहाने गया. लेकिन नहाते हुए वो गहरे पानी में चला गया. इसके बाद वह डूबने लगा, स्थानीय लोग नजरुल को डूबता देख बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह पानी के बहाव में बह गया. मृतक के भाई ने बताया कि नजरुल 12वीं कक्षा में पढ़ता था. घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

लगातार दो दिन से हो रही है शवकी तलाश

नहीं हो सका है शव बरामद
इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों से किशोर के शव की तलाश करवाई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. इसके बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से भी एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया है. वहीं, एसडीआरएफ टीम के लगातार प्रयास के बाद भी अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है. हालांकि टीम की ओर से लगातार प्रयास जारी है.

Intro:थावे थाना क्षेत्र के कबीलसवा गांव के समीप मंगलवार को नहर में नहाने गए एक युवक की अचानक डूबने से मौत हो गई। लेकिन उसकी शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। स्थानीय गोताखोरों ने लगातार शव की खोजबीन की लेकिन सफलता हासिल नही हुई। जिला प्रशासन द्वारा एसडीआएफ टीम को मौके पर बुलाई गई। मौके पर पहुंची टीम द्वारा बोट के माध्यम से शव की खोजबीन की लेकिन शव का पता नहीं चल सका। हलांकि खोजबीन जारी है।





Body:घटना के संदर्भ मैं बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी अमीरूल हक के पुत्र नजरुल हक अपने मामा के घर थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर आया था। इसी दौरान वह नहर में मंगलवार की शाम नहाने गया। नहाने के दौरान वह गहरे पानी के खाई में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। युवक के डूबते देख जब तक लोग उसे बचाते तबतक वह नहर के तेज बहाव में बह गया जिसकी सूचना स्थनीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू की लेकिन शव नहीं मिल सका। बाद में एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाई गई घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ के आठ सदस्यीय टीम ने वोट के द्वारा खोजबीन की जा रही है लेकिन दो दिन बाद भी शव का पता नही चल सका है।




Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.