गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के बखरी पंचायत के बखरी गांव में जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण और पेड़-पौधे लगाकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. एसडीओ उपेंद्र पाल द्वारा स्थल का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
तालाबों और स्थलों का निरीक्षण
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने और तालाबों का सौंदर्यीकरण कर जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने में जिला प्रशासन भी जोर-शोर से जुट गई है. इसी के तहत सदर एसडीओ उपेंद्र पाल ने बखरी पंचायत के बखरी गांव में स्थित तीन तालाबों और स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई.
तालाब का सौंदर्यीकरण
एसडीओ ने इसे विकसित कर जिले के थावे मन्दिर के बाद दूसरे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बाते कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तालाब के सौंदर्यीकरण के आलावे आठ किलोमीटर के दायरे में पेड़ लगाए जाएंगे. इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. मनरेगा मद के अलावे सांसद विधायक के मद का भी उपयोग किया जाएगा.