गोपालगंज: बिहार में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की रफ्तार कम हो गयी है. जो लोग पहला डोज ले चुके हैं, उन्हें दूसरे डोज के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो पहले डोज के लिए कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजद (RJD) ने एक वीडियो पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: गांव के चारों ओर बहते पानी के बीच रहते बाढ़ पीड़ित, नहीं पहुंच रही प्रशासनिक मदद
राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की गोपालगंज इकाई ने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग वैक्सीनेशन केन्द्र पर किस तरह एक-दूसरे से सटे हुए हैं. कोई भी लाइन से दूर होना नहीं चाह रहा है. तभी तो ट्विट में लिखा गया है, 'गोपालगंज के एक टीकाकरण केंद्र में जब कई दिनों बाद टीका उपलब्ध हुआ, तब बार-बार बिना टीका लगाए लौटने से परेशान लोगों ने कोरोना वायरस को ही पीस कर मार देने का प्रयास किया.'
सवाल उठता है कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) जब दरवाजे पर दस्तक देने को तैयार है, ऐसे में यह लापरवाही कहां तक उचित है. आखिर प्रशासन ने पहले से ही भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए कोई इंतजाम क्यों नहीं किया.
यहां यह बताना भी जरूरी है कि राज्य सरकार ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा है. हालांकि टीका की कमी की वजह से कई केन्द्रों पर ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Minister Mangal Pandey) जरूर कहते हैं कि ससमय लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.