गोपालगंज: जिले के यादवपुर थाना अंतर्गत मेहंदीया में हुए नाव हादसे की जानकारी लेने रविवार को सारण डीआईजी विजय वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से की गई कर्रवाई पर संतोष व्यक्त किया. साथ हीं उन्होंने बताया कि गहराई ज्यादा होने से कुछ परेशानियां आ रही है, लेकिन जल्द ही सफलता हासिल कर ली जाएगी.
7 लोग का अभी भी कोई अता-पता नहीं
एसडीआरएफ की टीम रविवार को फिर से लापता व्यक्तियों को ढूंढने नदी में उतरी. टीम को सुबह से जारी ऑपरेशन में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. बता दें कि करीब 7 लोग का अभी भी इस हादसे में कहीं कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है. शनिवार को प्रशासन की ओर सेा लगातार गोताखोर के साथ-साथ महाजाल भी लगवा कर देर शाम तक लोगों को ढूंढने का प्रयास किया गया. लेकिन इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
'ढूंढने में हो रही है परेशानियां'
रविवार फिर सुबह से ही एक्सपर्ट गोताखोर पानी के नीचे जाकर लापता लोगों का तलाश कर रहे है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, शनिवार शाम को प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने हादसे की शिकार हुई महिला के पति को बिहार सरकार की तरफ से 4 लाख रुपये का चेक सहायता राशि के रूप में प्रदान किया.
सारण डीआईजी विजय वर्मा ने बताया कि हादसे वाली जगह पर गहराई बहुत ही ज्यादा है और करंट भी नीचे ज्यादा है. इसलिए कुछ परेशानियां ढूंढने में हो रही है. लेकिन जल्दी हम लोगों को सफलता हासिल होगी.