गोपालगंज: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को पहली बार गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह जगह स्वागत किया. उन्हें सिक्कों से तौल कर सम्मानित किया. इस दौरान शहर के अंबेडकर भवन में एक सभा की गई. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार का खाता भी नहीं खुलेगा. 40 की 40 सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा. उन्होंने नीतीश के बीमार होने पर भी चुटकी ली.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'RJD-कांग्रेस के यस मैन बन गए हैं CM नीतीश', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
"नीतीश कुमार अब बीमार पड़ गए हैं. नाम के बीमार हैं. भगवान करे स्वस्थ हो जाएं. उनकी बात कोई सुन नहीं रहा है. जब वे दरभंगा गए तो उन्होंने सपने में ही कहा कि मैं प्रधानमंत्री हूं देश का. उनकी मेमोरी लॉस हो गयी है. बुजुर्ग आदमी हैं, हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
सम्राट ने साइकिल यात्रा कीः शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सम्राट चौधरी साइकिल पर सवार होकर आधा किलोमीटर की यात्रा तय कर अंबेडकर भवन पहुंचे. जहां आयोजित सभा को उन्होंने संबोधित किया. पत्रकार वार्ता के दौरान तेजस्वी और नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि दोनों एक ही तरह के हैं. दोनों भ्रष्टाचारी हैं. कोई नया चीज थोड़े है. तेजस्वी बिहार के अनोखे राजनेता हैं जो डेढ़ वर्ष के उम्र में 100 करोड़ से अधिक के मालिक बन गये थे.
राहुल गांधी अप्रासांगिक हैंः सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 जनता दल यूनाइटेड हाफ हो जाएगा. 2025 आते-आते पूरी तरह साफ हो जाएगा. पटना में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस देते हुए पोस्टर मामले पर उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में राहुल गांधी अप्रासांगिक हैं. उनका कोई रोल नहीं है. उनकी पार्टी के नेता भी उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं मान रहे हैं.