गोपालगंज: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम तैयारी में जुट गयी है. वहीं जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी समेत कई अधिकारी पॉलटेक्निक कॉलेज पहुंचे जहां नव निर्मित पॉलटेक्निक हॉस्टल का समेत सभास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अपने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए
ये भी पढ़ें : Nitish Samadhan Yatra:गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा की संभावना, जिला प्रशासन को डीएम ने दिए निर्देश
सुरक्षा के कई इंतजाम के दिये निर्देश: दरअसल पिछले कई दिनों से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाधान यात्रा को लेकर विभिन्न जिलों का भ्रमण किया जा रहा है. वहीं कुचायकोट प्रखण्ड के सिपाया स्थित पॉलटेक्निक कॉलेज में आगामी 12 फरवरी को सामाधान यात्रा के दरम्यान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने जा रहा है. जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी समेत जिला के तमाम पदाधिकारियों का हुजूम शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. डीएम ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा के कई इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
"12 फरवरी को मुख्यमंत्री का आने का प्रोग्राम है. इस दौरान उनके द्वारा पॉलटेक्निक कॉलेज के 9 सौ छात्रों के रहने के लिए बने तीन भवनो का उदघाटन किया जाएगा. साथ ही करोड़ों के कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इसके आलावे क्षेत्र का भ्रमण करेंगे." -डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम
डीएम ने किया सभास्थल का निरीक्षण : इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने छात्रों के लिए बनाए गए पॉलटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल समेत सभास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी से जब बात कि गई तो उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को मुख्यमंत्री का आने का प्रोग्राम है. इस दौरान उनके द्वारा पॉलटेक्निक कॉलेज के 9 सौ छात्रों के रहने के लिए बने तीन भवनों का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही करोड़ों की कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.