गोपालगंजः भोरे थाना क्षेत्र के खजुराहा गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई के नाम पर मरीजों से 9 हजार रुपये प्रति घंटा वसूलने का मामला सामने आया है. झोला छाप डॉक्टर के इस करतूत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. सूचना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उसके क्लिनिक में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः DMCH लाए गए JAP सुप्रीमो, हाथ जोड़कर बोले पप्पू यादव-'नीतीश जी...मारिए मत'
मरीजों को दी धमकी
दरअसल, भोरे के खजुरहा गांव के ग्रामीण डॉक्टर दिनेश कुमार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वह मरीज के परिजनों से महंगी दवाइयां और ऑक्सीजन के नाम पर हजारों रुपए की मांग कर रहा था. इतना ही नही ऑडियो में वह मरीजों को धमकी भी दे रहा है कि डीएम-सीएम से जहां शिकायत करना है वे कर दें, उसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है.
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
ग्रामीण चिकित्सक का ऑडियो वायरल होने के बाद डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और भोरे बीडीओ और भोरे अस्पताल के प्रभारी को मामले की जांच का आदेश दिया. जांच के दौरान आरोपी चिकित्सक दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे सर्टिफिकेट की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में क्यों कहर बरपा रही है कोरोना की दूसरी लहर, जानिए सरकार की वो 'गलतियां' जिसने बढ़ाई चिंता
झोला छाप डॉक्टर से सर्टिफिकेट की मांग
बीडीओ संजय कुमार राय ने बताया कि आरोपी चिकित्सक को थाना लाया गया है. उससे सर्टिफिकेट की मांग की गई है. सर्टिफिकेट नहीं देने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.