गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका से 18 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि टरवा गांव की आंगनबाड़ी सेविका उमा देवी अपने पति के साथ पोशाक खरीदने के लिए स्टैट बैंक से रुपये निकाल कर आ रही थी. तभी बाइक सवार अपराधियों ने खुदरा मांगने को लेकर सारे रुपये लूट लिए.
पीड़ित महिला ने बताया कि बाइक सवार लोग उससे खुदरा मांगने आए थे. खुदरा मांगने के बहाने बदमाशों ने सारे रुपये लूट लिए और कागज का टुकड़ा देकर फरार हो गए. उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
बिहार में बढ़ रहा अपराध
बता दें कि बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है. आए दिन लूट, चोरी और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही है. वहीं, पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है.