गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा हुआ (road accident in gopalganj). नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ एनएच-27 पर बस पलटने से कई लोग घायल हाे गये. बताया जा रहा है बुधवार काे मेला देख कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे जा पलटी (Bus overturns in Gopalganj). लगभग दो दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हाे गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में दुर्गा पूजा सामग्री विसर्जित करने जा रहे थे दो चचेरे भाई, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला
गोपालगंज में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी: बताया जाता है कि गोपालगंज शहर के चिराई घर से एक मिनी बस यात्रियो को बैठा कर बैकुंठपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान बस में मेला घूम कर बैकुंठपुर बरौली, सिधवलिया और मांझा के करीब 50 लोग सवार थे. यात्रियों से भरी बस जैसे ही अरार मोड़ के पास एनएच 27 पर पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई. बस पलटते ही पलभर चीख पुकार मच गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया. घायलों में सिधवलिया प्रखण्ड के बरकहिमा गांव निवासी ईद मोहम्मद मिया की पत्नी रैफ्यून खातून, मालदेव चौधरी का बेटा रंजीत, रामभजन महतो की बेटी लक्ष्मी, मांझा प्रखण्ड के लहलादपुर गांव निवासी काजल कुमारी, बरौली प्रखण्ड के चैनपुर गांव निवासी मुसाफिर महतो के बेटा नीतीश कुमार, मुसाफिर महतो की पत्नी रमिता देवी, बरहिमा गांव निवासी भरत पटेल की बेटी पूजा कुमारी, बैकुण्ठपुर प्रखण्ड के महुवां गां निवासी स्व पत्रिका राम का बेटा चंदन कुमार, बरौली के सरफरा गांव निवासी धर्मेंद्र साह की पत्नी पूनम देवी और बेटी लक्ष्मी गुप्ता, बैकुण्ठपुर के रेवतीत हरेन्द्र साह की बेटी लक्ष्मी गुप्ता और बरहिमा निवासी परस्वती पटेल की पत्नी बच्ची देवी समेत कई अन्य लोग शामिल हैं.
बस पर सवार घायलों ने बताया कि बस पर करीब 50 लोग सवार थे, जिसमें 20 लोगों को चोट लगी है जबकि एक दर्जन लोगों को काफी ज्यादा चोटें आई है. वही सदर एसडीएम प्रदीप कुमार और सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने अस्पातल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.