गोपालगंज: रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को जिले के कुचायकोट विधानसभा के पंचदेवरी हाई स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. रालोसपा प्रत्याशी सुनीता कुशवाहा के पक्ष में उन्होंने समर्थन मांगा.
बच्चों के भविष्य के लिए मांगा मौका
सभा को सम्बोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने उपस्थित लोगों से 15 साल लालू-राबड़ी और 15 साल नीतीश सरकार के बदले एक मौका मांगा. उन्होंने कहा कि एक मौका आप अपने लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए हमे दें. हम नया बिहार देंगे.
नीतीश कुमार ने नहीं किया काम
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जिले के कुचायकोट विधानसभा के ग्रैंड डेमोक्रेटिव सेकुलर फ्रंट के प्रत्याशी सुनीता कुशवाहा के पक्ष में जनसभा करने पंचदेवरी के हाई स्कूल में पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया.
भ्रष्टाचार को मिला बढ़ावा
उपेन्द्र कुशवाहा ने राजद के 15 साल की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक ने जंगलराज कायम किया. जिसमें भ्रष्टाचार और अपराध को काफी बढ़ावा मिला. तो दूसरे ने उसी को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूल चीजों से लोगों को वंचित रखा. उन्होंने कहा कि आपने दोनों को मौका देकर देख लिया. एक बार हमें भी मौका दें.
सुनीता कुशवाहा को पहनाया माला
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि कोई अपने लिए वोट मांग रहा है, तो कोई किसी चीज के लिए वोट मांग रहा है. लेकिन हम आपके लिए वोट मांग रहे हैं. आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए और अपराध मुक्त कुचायकोट के लिए समर्थन मांग रहे हैं.
उपेन्द्र कुशवाहा ने रामाश्रय सिंह हत्याकांड की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप बुलेट का जवाब बैलेट से दें. उन्होंने जनता से पूछ कर सुनीता कुशवाहा को जीत का माला देकर स्वागत किया.