ETV Bharat / state

गोपालगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने रिटायर्ड डीएसपी को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत

गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हो गया. सिधवलिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने रिटायर्ड डीएसपी को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड डीएसपी की मौत
सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड डीएसपी की मौत
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:57 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड डीएसपी की मौत (Retired DSP dies in road accident in Gopalganj) हो गई. घटना जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव के पास एनएच 27 पर हुई. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बुलेट सवार 67 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता

सड़क हादसे में रिटायर्ड डीएसपी की मौत: मृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के सरफरा गांव निवासी 67 वर्षीय चंद्रमा सिंह के रूप में हुई है. मृतक रिटायर्ड डीएसपी था. हादसे के जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रिटायर्ड डीएसपी चंद्रमा सिंह बुलेट पर सवार होकर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे.

परिजनों में मचा कोहराम: घर के दौरान जैसे ही वे कल्याणपुर मधुबनी गांव पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक वर्ष 2015 में डीएसपी के पद से मधुबनी जिले से रिटायर्ड हुए थे. रिटायर्ड होने के बाद वे अपने गांव सरफरा में ही पूरे परिवार के साथ रहते थे. परिजनों ने बताया कि अगले 3 दिसम्बर को उनकी भतीजी की शादी होने वाली थी, लेकिन बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड डीएसपी की मौत (Retired DSP dies in road accident in Gopalganj) हो गई. घटना जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव के पास एनएच 27 पर हुई. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बुलेट सवार 67 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता

सड़क हादसे में रिटायर्ड डीएसपी की मौत: मृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के सरफरा गांव निवासी 67 वर्षीय चंद्रमा सिंह के रूप में हुई है. मृतक रिटायर्ड डीएसपी था. हादसे के जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रिटायर्ड डीएसपी चंद्रमा सिंह बुलेट पर सवार होकर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे.

परिजनों में मचा कोहराम: घर के दौरान जैसे ही वे कल्याणपुर मधुबनी गांव पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक वर्ष 2015 में डीएसपी के पद से मधुबनी जिले से रिटायर्ड हुए थे. रिटायर्ड होने के बाद वे अपने गांव सरफरा में ही पूरे परिवार के साथ रहते थे. परिजनों ने बताया कि अगले 3 दिसम्बर को उनकी भतीजी की शादी होने वाली थी, लेकिन बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.