गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू अपने पति डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ पहली बार अपने ससुराल फुलवरिया आएंगी (Rajshree Will Go To Her In Laws House With Tejashwi) और लालू परिवार से आशीर्वाद प्राप्त करेंगी. फुलवरिया के लोग भी तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री के उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब वो फुलवरिया आएंगे. वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारी की जा रही है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ पूरा प्रशासनिक महकमा उनके आने की तैयारियों में जुट हुआ है.
ये भी पढ़ें- राजश्री ने बिस्कोमान टावर से देखा पटना का नजारा, तेजस्वी संग किया डिनर, देखें तस्वीरें..
तेजस्वी पत्नी के साथ जाएंगे फुलवरिया : दरअसल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आगमी 24 सितंबर को आने की संभावित तिथि निर्धारित की गई है. इस दौरान वे जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के लिए चनावे स्थित जमीन को देखेंगे. ताकि जिले वासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जा सके. साथ ही वे अपने पैतृक गांव फुलवरिया जाएंगे. इस दौरान उनकी पत्नी राजश्री भी शामिल रहेंगी. जो पहली बार अपने ससुराल में जाएंगी और लालू परिवार का आशीर्वाद लेंगी. दोनों के पैतृक गांव फुलवरिया में आना बेहद खास माना जा रहा है.
गोपालगंज को मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात : लालू प्रसाद के परिजनों ने इस तरह की व्यवस्था की है कि बेटे और बहू की स्वागत में कोई कमी नहीं रहे, इसलिए अभी से ही जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. लालू प्रसाद जिस पुराने मकान में रहते थे, उस मकान का रंग-रोगन करने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही लालू प्रसाद के द्वारा बनाये गये फुलवरिया रेफरल अस्पताल, फुलवरिया गांव के तोरणद्वार, लालू प्रसाद जिस चबूतरे पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते थे, उस चबूतरे का भी सौंदर्यीकरण करने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है.
डिप्टी CM के आने की तैयारी में जुटा प्रशासन : बिहार डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा-व्यवस्था और विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने अधिकारियों के साथ फुलवरिया गांव का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने अधिकारियों को कई बिंदुओं पर काम करने के निर्देश भी दिए.