ETV Bharat / state

झरना बना गोपालगंज सदर अस्पताल, तालाब में तब्दील हुए वार्ड, देखें VIDEO

गोपालगंज में बारिश का मौसम (Rainy Season In Gopalganj) लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. यहां हुई झमाझम बारिश ने अस्पताल व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सरकारी हॉस्पिटल के अंदर वार्ड तक में पानी घुस गया है और मरीज पानी के बीच बेड पर ईलाज कराने को मजबूर हैं.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:24 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने सदर अस्पताल के व्यवस्था की पोल खोल दी है. सबसे ज्यादा परेशानी सदर अस्पताल (Rain water entered In Gopalganj Sadar Hospital) के मरीजों, स्वाथ्यकर्मियों और डॉक्टर्स को हो रही है, जो पानी के बीच रहने को विवश हैं. सदर अस्पताल के सभी वार्डों में नाले का पानी बह रहा है, जिसकी वजह से मरीजों पर इन्फेक्शन का खतरा मंडरा रहा है. अस्पताल में टीबी वार्ड और इमरजेंसी वार्ड समेत पूरा परिसर झील में तब्दील हो गया है. बावजूद अस्पताल प्रशासन की नजरें इस ओर नहीं जाती.

ये भी पढे़ं- गोपालगंज में अस्पताल संचालक से बदमाशों ने दूसरी बार मांगी 25 लाख की रंगदारी

दरअसल शनिवार की बीती रात हुई तेज बारिश से कई जगह जलजमाव की स्थिति भी उतपन्न हो गई है. शहर के विभिन्न मार्गों सहित सदर अस्पताल में झील सा नजारा देखने को मिला है. सदर अस्पतला में जलजमाव कोई नई बात नहीं है. जब भी बारिश होती है वार्ड हो या ड्रेसिंग रूम जलजमाव से पूरा परिसर और वार्ड में पानी भर जाता है. जिससे सदर अस्पताल के व्यवस्था की पोल खोल खुल जाती है. पानी जमा हो जाने के कारण मरीजो और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अस्पताल की टपक रही छत: यही नहीं, सदर अस्पताल की छत भी झरना बन गई है. छत से लेकर दीवारों में सीलन है. ऐसे में इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा है. कुछ घंटों की बारिश ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासनिक दावों को पोल खुल गई. अस्पताल में प्रॉपर जल निकासी के इंतजाम नहीं होने के चलते मरीज और उनके परिजन परेशान हैं.

इमरजेंसी वार्ड के बाहर हल्की बारिश में भी भर जाता है पानी : झमाझम हुई बारिश के कारण गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड के सामने जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण मरीजों व उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी वार्ड के सामने पानी भर जाने के कारण किसी तरह मरीजों को पानी में ही घुस कर आवागमन करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन द्वारा अब तक कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.


ये भी पढे़ं-राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने छपरा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधा बढ़ाने की तैयारी


गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने सदर अस्पताल के व्यवस्था की पोल खोल दी है. सबसे ज्यादा परेशानी सदर अस्पताल (Rain water entered In Gopalganj Sadar Hospital) के मरीजों, स्वाथ्यकर्मियों और डॉक्टर्स को हो रही है, जो पानी के बीच रहने को विवश हैं. सदर अस्पताल के सभी वार्डों में नाले का पानी बह रहा है, जिसकी वजह से मरीजों पर इन्फेक्शन का खतरा मंडरा रहा है. अस्पताल में टीबी वार्ड और इमरजेंसी वार्ड समेत पूरा परिसर झील में तब्दील हो गया है. बावजूद अस्पताल प्रशासन की नजरें इस ओर नहीं जाती.

ये भी पढे़ं- गोपालगंज में अस्पताल संचालक से बदमाशों ने दूसरी बार मांगी 25 लाख की रंगदारी

दरअसल शनिवार की बीती रात हुई तेज बारिश से कई जगह जलजमाव की स्थिति भी उतपन्न हो गई है. शहर के विभिन्न मार्गों सहित सदर अस्पताल में झील सा नजारा देखने को मिला है. सदर अस्पतला में जलजमाव कोई नई बात नहीं है. जब भी बारिश होती है वार्ड हो या ड्रेसिंग रूम जलजमाव से पूरा परिसर और वार्ड में पानी भर जाता है. जिससे सदर अस्पताल के व्यवस्था की पोल खोल खुल जाती है. पानी जमा हो जाने के कारण मरीजो और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अस्पताल की टपक रही छत: यही नहीं, सदर अस्पताल की छत भी झरना बन गई है. छत से लेकर दीवारों में सीलन है. ऐसे में इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा है. कुछ घंटों की बारिश ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासनिक दावों को पोल खुल गई. अस्पताल में प्रॉपर जल निकासी के इंतजाम नहीं होने के चलते मरीज और उनके परिजन परेशान हैं.

इमरजेंसी वार्ड के बाहर हल्की बारिश में भी भर जाता है पानी : झमाझम हुई बारिश के कारण गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड के सामने जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण मरीजों व उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी वार्ड के सामने पानी भर जाने के कारण किसी तरह मरीजों को पानी में ही घुस कर आवागमन करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन द्वारा अब तक कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.


ये भी पढे़ं-राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने छपरा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधा बढ़ाने की तैयारी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.