ETV Bharat / state

गोपालगंज: महादलित परिवारों का प्रदर्शन, CO पर अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी फूंकने का आरोप

महादलितों की झोपड़ी में आग लगाने के खिलाफ गुरुवार को पीड़ित परिवार सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया. दरअसल कुचायकोट प्रखंड के इसुआपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान महादलितों की झोपड़ी में आग लगा दी गई थी. पीड़ित अतिक्रमणकारियों ने इसके विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

protest in gopalganj
protest in gopalganj
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:04 PM IST

गोपालगंज: इसुआपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान महादलितों के घरों में आग लगा दी गई थी. जिसका विरोध किया गया और पीड़ित परिवारों ने सड़क जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान सड़क जाम करते हुए पीड़ितों ने कुचायकोट सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सीओ पर मारपीट और आगजनी करने का आरोप लगाया.

protest in gopalganj
महादलितों की झोपड़ी में आग

सड़क जाम और हंगामा
कुचायकोट प्रखंड के इसुआपुर गांव में बुधवार को नामजदों द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई थी. कुचायकोट के अंचलाधिकारी उज्ज्वल कुमार अपने दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे. इस बीच अतिक्रमणकारियों और प्रशासन में मारपीट हुई. जिसमें कई अतिक्रमणकारी घायल हो गए. वही अतिक्रमणकारियों की झोपड़ी में आग लगा दी गई. जिससे अतिक्रमणकारियो का गुस्सा भड़क उठा और आज प्रशासन के खिलाफ इनलोगों ने नारेबाजी की.

raw
महादलित परिवारों में आक्रोश

यह भी पढ़ें- बगहा: सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

'सीओ के द्वारा हम लोगों को पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था. अचानक पुलिस बल के साथ पहुंच कर घर को तोड़ने लगे और जमीन को खाली कराने लगे. इसका विरोध करने पर हम लोगों के झोपड़ी में आग लगा दी गई. जिसमें करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.'- पीड़ित

raw
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

'अतिक्रमणकारियों द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं वो बेबुनियाद है. अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव किया गया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. साथ ही उन्हीं लोगों की एक महिला ने झोपड़ी में आग लगाई है.'- उज्ज्वल कुमार, कुचायकोट सीओ

लोगों में आक्रोश
फिलहाल इस घटना के बाद लोगों में काफी रोष है. वहीं प्रशासन का अपना तर्क है. महादलित परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं. और प्रशासन की ओर से नियम कानून का हवाला दिया जा रहा है.

गोपालगंज: इसुआपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान महादलितों के घरों में आग लगा दी गई थी. जिसका विरोध किया गया और पीड़ित परिवारों ने सड़क जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान सड़क जाम करते हुए पीड़ितों ने कुचायकोट सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सीओ पर मारपीट और आगजनी करने का आरोप लगाया.

protest in gopalganj
महादलितों की झोपड़ी में आग

सड़क जाम और हंगामा
कुचायकोट प्रखंड के इसुआपुर गांव में बुधवार को नामजदों द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई थी. कुचायकोट के अंचलाधिकारी उज्ज्वल कुमार अपने दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे. इस बीच अतिक्रमणकारियों और प्रशासन में मारपीट हुई. जिसमें कई अतिक्रमणकारी घायल हो गए. वही अतिक्रमणकारियों की झोपड़ी में आग लगा दी गई. जिससे अतिक्रमणकारियो का गुस्सा भड़क उठा और आज प्रशासन के खिलाफ इनलोगों ने नारेबाजी की.

raw
महादलित परिवारों में आक्रोश

यह भी पढ़ें- बगहा: सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

'सीओ के द्वारा हम लोगों को पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था. अचानक पुलिस बल के साथ पहुंच कर घर को तोड़ने लगे और जमीन को खाली कराने लगे. इसका विरोध करने पर हम लोगों के झोपड़ी में आग लगा दी गई. जिसमें करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.'- पीड़ित

raw
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

'अतिक्रमणकारियों द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं वो बेबुनियाद है. अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव किया गया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. साथ ही उन्हीं लोगों की एक महिला ने झोपड़ी में आग लगाई है.'- उज्ज्वल कुमार, कुचायकोट सीओ

लोगों में आक्रोश
फिलहाल इस घटना के बाद लोगों में काफी रोष है. वहीं प्रशासन का अपना तर्क है. महादलित परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं. और प्रशासन की ओर से नियम कानून का हवाला दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.