गोपालगंज: सदर प्रखंड के तिरबीरवा गांव में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन जन अधिकार छात्र परिषद के बैनर तले उपाध्यक्ष जावेद अली के नेतृत्व में की गई. इस दौरान छात्र परिषद से जुड़े छात्रों ने कहा कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती तब तक हमारा आन्दोलन चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें....एम्बुलेंस के दुरुपयोग मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा पत्र
ये भी पढ़ें....मेदांता में पप्पू यादव का हुआ MRI और सीटी स्कैन, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
पप्पू यादव की तत्काल रिहाई की मांग
जेएसीपी नेता ने कहा कि जन सेवक पप्पू यादव की कोरोना अवधि में तत्काल रिहाई होना चाहिए. बिहार के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर को उपलब्ध कराने, एंबुलेंस मामले में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करने की मांग की. गंगा में मिले शवों के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई और दवा, ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ें....दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर
डीएमसीएच में हो रहा है इलाज
बता दें कि पप्पू यादव को एक पुराने मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उन्हें सुपौल के वीरपुर जेल भेजा गया था. वहां जब पप्पू यादव ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की, तब उन्हें न्यायिक हिरासत में ही इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. फिलहाल पप्पू यादव डीएमसीएच में ही इलाज करवा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा और उनकी रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.