गोपालगंज: जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक के पास हिन्दू मुस्लिम एकता मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रद्रर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी बीते 26 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हुए है. इस दौरान लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कानून वापस लेने की मांग कर रहे है.
'सीएए से देश को खतरा'
इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष आजात शत्रु ने कहा कि इस कानून से संविधान और देश को खतरा है. साथ ही उन्होंने कहा की सरकार नागरिकता संशोधन कानून के जरिए देश को बांटने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता को बुनियादी सुविधाओं से दूर करने के लिए यह काला कानून देश में लाया है, जिसका हम लोग पुरजोर विरोध कर रहे है.
वहीं, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कई राज्यों में हो रहा है. विरोध की शुरुआत पूर्वोतर राज्यों से हुई थी. सबसे ज्यादा विरोध असम में हो रहा है. विरोध की आग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में पहुंच गई.