गोपालगंजः प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने शहर में धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने 2 जनवरी से स्कूल खोले जाने और 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. जिलाध्यक्ष फैज अहमद एवं सचिव एलोवेरा नंदी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जिलाअध्यक्ष ने सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा, बाजार, हाट, मॉल एवं सिनेमा हॉल खोले जा चुके हैं. केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद भी स्कूल खोले जाने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया जा रहा है. अगर 2 जनवरी से स्कूल खोलने का आदेश सरकार नहीं देगी तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़
एसोसिएशन के गोपालगंज जिलाध्यक्ष फैज अहमद ने बताया कि सरकार अनलॉक में सिनेमा हॉल से लेकर मॉल तथा कई परीक्षाएं करा रही है. छोटे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था से सरकार खिलवाड़ कर रही है. स्कूलों के बिजली का बिल तक माफ नहीं किया गया. कई स्कूलों के बिजली का कनेक्शन बिल नहीं जमा करने की वजह से काट दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बैंक से लिए कर्ज पर ब्याज माफ करने की मांग की.