गोपालगंजः सदर अस्पताल में दलालों का सक्रिय रहना कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन दलाल मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में मोटी कमीशन खोरी के लिए लेकर जाते रहते हैं. ताजा मामला गोपालगंज सदर अस्पताल प्रसव वॉर्ड का है. जहां एक प्राईवेट नर्स पर प्रसव के लिए सदर अस्पताल आई महिला को बहला-फुसलाकर प्राईवेट क्लीनिक ले जाने का आरोप है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
'झांसा देने का आरोप'
गिरफ्तार महिला का नाम प्रीति तिवारी है. वो राजीव नगर बंजारी की रहने वाली है. बताया जाता है कि महिला मां क्लीनिक में नर्स का काम करती है. आरोप है कि वह प्रसव के लिए आई नेहा को झांसा देकर सदर अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं होने की बात कही और उसे अपने प्राईवेट क्लीनिक में नार्मल डिलीवरी हो जाने की बात कहकर ले जा रही थी. उसी दौरान महिला सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
'अस्पताल की ओर प्राथमिकी दर्ज'
अस्पताल के डी एस प्रेमचंद ने बताया कि बहुत दिनों से ऐसे लोगों की तलाश की जा रही थी. लेकिन आज पकड़ में आई है. उन्होंने बताया कि उक्त महिला जिसका नाम प्रीति तिवारी है. वह महिला प्रसव कक्ष के आसपास घूम रही थी. और प्रसव कराने आई महिला को नॉर्मल डिलीवरी का झांसा देकर मां क्लीनिक ले जा रही थी. उसे पकड़कर नगर थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की ओर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
वहीं इलाज के लिए आई महिला के पति ने बताया कि वह अस्पताल में अपनी पत्नी को डिलेवरी के लिए लाया था. उसने बताया कि एक महिला ने उससे अपनी पत्नी को प्राईवेट क्लीनिक में ले जाने की बात कहीं. उसने बताया कि महिला ने वहां नॉर्मल डिलेवरी होने की बात कही.