गोपालगंज: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर बोलते हुए जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि "ज्यादातर लोगों को पांच किलो अनाज नहीं मिलता है. उन्हें चार या साढ़े चार किलो ही अनाज मिलता है. व्यवस्थित तरीके से 40 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से विधायक से लेकर अफसर और जनप्रतिनिधि तक गरीब जनता से पीसी (कमीशन) काट रहे हैं.
पढ़ें- Prashant Kishor On Corruption: PM आवास योजना में भ्रष्टाचार का प्रशांत किशोर ने किया खुलासा, जानें
PMGKAY पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान: प्रशांत किशोर ने कहा कि मौजूदा समय में सरकार की दो योजनाएं चल रही हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसमें भाजपा विधायक समेत जनप्रतिनिधि और अफसर मिलकर 40 रुपया प्रति क्विंटल पीसी ले रहे हैं. जिसकी वजह से लाभार्थियों को पांच की बजाए 4 या 4.5 किलो ही अनाज मिल रहा है.
"प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भाजपा के ज्यादातर विधायक भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं. आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ने बिहार के हर जिले में अनाज माफियाओं को पैदा कर दिया है. बिहार में किसी को योजना के तहत पांच किलो अनाज नहीं मिल रहा है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
जन सुराज यात्रा पर प्रशांत किशोर: प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) के तहत बिहार के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो लगातार विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों से मुलाकात कर उनकी प्रतिक्रिया ले रहे हैं. प्रशांत किशोर बिहार में चल रही योजनाओं में भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने गोपालगंज में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर सवाल खड़े किए हैं.
भारत के हर एक घर पर किसी को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी. इसमें गरीबों या जरूरतमंदों को 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है. सरकार की इस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री राशन का लाभ दिया जा रहा है.