गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदर जिमी बाजार से कबाड़ से लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है. इस ट्रक से लगभग 777 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है.
विदेशी शराब जब्त
जिले में सोमवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदर जिमी बाजार में एक डीसीएम ट्रक संदेहास्पद स्थिति में काफी देर से खड़ा है. इसके बाद पुलिस ने दल-बल के साथ डीसीएम ट्रक की तलाशी ली. ट्रक में कबाड़ के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टून पाया गया. इसके बाद पुलिस ने शराब जप्त कर 777 पेटी में 37,296 बोतल बरामद की गई. इसकी बाजार कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी जा रही है.
चर्चा का बना विषय
हालांकि इसमें किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन जिस तरह से कबाड़ के ट्रक में शराब बरामद की गयी है, चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है कि इतनी बड़ी मात्रा में कबाड़ से लदे ट्रक में शराब आखिर किसकी हो सकती है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि जल्द तस्करों के नेटवर्क का पता लगा लिया जाएगा.