गोपालगंज: जिले में चोरी और लूट से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. जिला पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे. तभी इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हे धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
पकड़े गए अपराधी राहगीरों को हथियार के बल पर उनसे मोबाइल, पैसे और वाहन की लूट करते थे. इससे जिले के लोगों में काफी दहशत का महौल था. कई बार लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत भी की थी. तभी से पुलिस इनकी तफ्तीश में जुटी थी. इनके पकड़े जाने से कई अन्य कांडों का भी खुलासा होगा.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
शहर में लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थीं. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम भी बनाया था. तभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपराधियों की सक्रिय गतिविधियों की सूचना मिली कि कुछ अपराधी हरखुवा रेलवे ढाला के पास किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद टीम ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
-
बच्चे के इलाज के लिए मिन्नतें करता रहा पिता, लेकिन नहीं पसीजा डॉक्टरों का दिल, हुई मौत#BiharNews #Begusarai https://t.co/rocwMeDIE8
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बच्चे के इलाज के लिए मिन्नतें करता रहा पिता, लेकिन नहीं पसीजा डॉक्टरों का दिल, हुई मौत#BiharNews #Begusarai https://t.co/rocwMeDIE8
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019बच्चे के इलाज के लिए मिन्नतें करता रहा पिता, लेकिन नहीं पसीजा डॉक्टरों का दिल, हुई मौत#BiharNews #Begusarai https://t.co/rocwMeDIE8
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
बरामदगी में मिली ये चीजें
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक वेस्ट बंगाल नंबर प्लेट की लूटी हुई कार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, चाकू और लूट के 9 मोबाइल बरामद किए हैं. बता दें कि, गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सूरज कुमार, सागर कुमार, श्याम कुमार, दीपक कुमार, अनिल सिंह और बिट्टू कुमार हैं. ये सभी गोपालगंज जिले के निवासी हैं.
-
चोरी के आरोप में नाबालिग छात्रा की सरेआम बेइज्जती, रहम की भीख मांगती रही मां
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#CrimeNews #NalandaPolice #Nalanda https://t.co/natsB8kOO4
">चोरी के आरोप में नाबालिग छात्रा की सरेआम बेइज्जती, रहम की भीख मांगती रही मां
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
#CrimeNews #NalandaPolice #Nalanda https://t.co/natsB8kOO4चोरी के आरोप में नाबालिग छात्रा की सरेआम बेइज्जती, रहम की भीख मांगती रही मां
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
#CrimeNews #NalandaPolice #Nalanda https://t.co/natsB8kOO4
विशेष टीम का हुआ था गठन
बताया गया है कि इन अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी. गोपालगंज एसपी के निर्देश पर टीम बनी थी. इसमें चार थाना के प्रभारियों को रखा गया था. साथ ही इसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान कर रहे थे. शहर में होने वाले अपराध और लूट की घटनाओं पर इनकी विशेष नजर थी.