ETV Bharat / state

3 बच्चों के बाप पर आया युवती का दिल, एक महीने से दोनों थे फरार फिर... - Unique Love Story

गोपालगंज में एक अनोखी प्रेम कहानी (Unique Love Story) का खुलासा हुआ है. एक युवती का 3 बच्चों के पिता पर दिल आ (Young Girl fall In Love With father of 3 children) गया और दोनों अपने परिवारों को छोड़कर घर से भाग गये. पढ़ें पूरी खबर..

love
love
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:25 PM IST

गोपालगंजः लोगों ने सही कहा है प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है, न ही प्रेमी कितने बच्चों का बाप है. इसमें डूबे लोग न तो उम्र देखते हैं, न ही उन्हें कानून का डर लगता है. न ही अपने मासूम बच्चों का भविष्य दिखता है. वे घर परिवार भूल कर अपने प्यार के साथ जीने के लिए निकल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला गोपालगंज जिले में देखने को मिल रहा है. जहां एक युवती को 3 बच्चों के बाप से इश्क हो जाता है. इश्क का बुखार दोनों पर इस कदर छाया कि एक माह पहले दोनों घर से फरार हो गये थे. हालांकि अब पुलिस हिरासत (Police Arrested Couple In Love-Affairs In Gopalganj) में हैं.

पढ़ें- पटना की 'लुटेरी Girlfriend' पार्टियों में पहनती थी छोटे कपड़े, रईस घर के लड़कों को ऐसे फांसती थी अपने हुस्न के जाल में

क्या है मामलाः यादोंपुर थाना क्षेत्र (Yadonpur Police Station) के वलीपुर गांव निवासी एक युवक का 2 साल से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक महीने पहले मौके का फायदा उठाकर प्रेमी युगल घर से फरार हो गए. मामले में लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर युवक को आरोपी बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था. आवेदन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को प्रेमी युगल को सिधवलिया से बरामद कर लिया.

कौन है प्रेमी युगलः वलीपुर गांव निवासी हदीस मियां का बेटा मनान अंसारी अक्सर युवती के गांव आता-जाता था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों को एक-दूसरे के बारे में सबकुछ पता था. प्रेमी युवक शादी-शुदा है और 3 बच्चों का बाप है. युवती यह जानते हुए कि युवक तीन बच्चों का बाप है. बावजूद उससे वह प्यार कर बैठी और उसी को अपना पति मानने लगी. बताया जा रहा है कि अभी तक दोनों ने शादी नहीं रचाई है. बावजूद दोनों रिलेशनशिप में रह रहे थे.

3 बच्चे पर मेरी प्रेमिका को कोई परेशानी नहींः मनान अंसारी ने बताया कि मेरी पत्नी से थोड़ा लफड़ा हो गया था. इसलिए हमलोग घर से भाग गए थे. हम दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक माह पहले हमलोग घर से भागे थे. मेरे बच्चे रहने पर मेरी प्रमिका को कोई परेशानी नहीं है. अभी तक हमलोग शादी नहीं कर पाये हैं. अब हम अपनी प्रेमिका से ही शादी करेंगे.

"एक माह पहले हम दोनों घर से फरार होकर नाशिक चले गए थे. इसी बीच एक व्यक्ति ने समझौता कराने के लिए बुलाया तभी लड़की के घरवालों ने पकड़ कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस ने मेरी प्रेमिका को भी अपने हिरासत में लिया है."- मनान अंसारी, आरोपी व्यक्ति

पढ़ें-दो बच्चे की अम्मा को मिस्ड कॉल से हुआ लव, भागकर कर ली 19 साल के लड़के से शादी

पढ़ें-फेरों से पहले ही टूटा रिश्ता: प्रेमिका की शादी हुई तय तो प्रेमी ने लड़की के ससुर को भेजी 'वो' वाली तस्वीर

पढ़ें-बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ '

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंजः लोगों ने सही कहा है प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है, न ही प्रेमी कितने बच्चों का बाप है. इसमें डूबे लोग न तो उम्र देखते हैं, न ही उन्हें कानून का डर लगता है. न ही अपने मासूम बच्चों का भविष्य दिखता है. वे घर परिवार भूल कर अपने प्यार के साथ जीने के लिए निकल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला गोपालगंज जिले में देखने को मिल रहा है. जहां एक युवती को 3 बच्चों के बाप से इश्क हो जाता है. इश्क का बुखार दोनों पर इस कदर छाया कि एक माह पहले दोनों घर से फरार हो गये थे. हालांकि अब पुलिस हिरासत (Police Arrested Couple In Love-Affairs In Gopalganj) में हैं.

पढ़ें- पटना की 'लुटेरी Girlfriend' पार्टियों में पहनती थी छोटे कपड़े, रईस घर के लड़कों को ऐसे फांसती थी अपने हुस्न के जाल में

क्या है मामलाः यादोंपुर थाना क्षेत्र (Yadonpur Police Station) के वलीपुर गांव निवासी एक युवक का 2 साल से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक महीने पहले मौके का फायदा उठाकर प्रेमी युगल घर से फरार हो गए. मामले में लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर युवक को आरोपी बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था. आवेदन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को प्रेमी युगल को सिधवलिया से बरामद कर लिया.

कौन है प्रेमी युगलः वलीपुर गांव निवासी हदीस मियां का बेटा मनान अंसारी अक्सर युवती के गांव आता-जाता था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों को एक-दूसरे के बारे में सबकुछ पता था. प्रेमी युवक शादी-शुदा है और 3 बच्चों का बाप है. युवती यह जानते हुए कि युवक तीन बच्चों का बाप है. बावजूद उससे वह प्यार कर बैठी और उसी को अपना पति मानने लगी. बताया जा रहा है कि अभी तक दोनों ने शादी नहीं रचाई है. बावजूद दोनों रिलेशनशिप में रह रहे थे.

3 बच्चे पर मेरी प्रेमिका को कोई परेशानी नहींः मनान अंसारी ने बताया कि मेरी पत्नी से थोड़ा लफड़ा हो गया था. इसलिए हमलोग घर से भाग गए थे. हम दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक माह पहले हमलोग घर से भागे थे. मेरे बच्चे रहने पर मेरी प्रमिका को कोई परेशानी नहीं है. अभी तक हमलोग शादी नहीं कर पाये हैं. अब हम अपनी प्रेमिका से ही शादी करेंगे.

"एक माह पहले हम दोनों घर से फरार होकर नाशिक चले गए थे. इसी बीच एक व्यक्ति ने समझौता कराने के लिए बुलाया तभी लड़की के घरवालों ने पकड़ कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस ने मेरी प्रेमिका को भी अपने हिरासत में लिया है."- मनान अंसारी, आरोपी व्यक्ति

पढ़ें-दो बच्चे की अम्मा को मिस्ड कॉल से हुआ लव, भागकर कर ली 19 साल के लड़के से शादी

पढ़ें-फेरों से पहले ही टूटा रिश्ता: प्रेमिका की शादी हुई तय तो प्रेमी ने लड़की के ससुर को भेजी 'वो' वाली तस्वीर

पढ़ें-बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ '

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.