गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के फुलुंगनी पंचायत के मुखिया की हत्या (Mukhiya Murder In Gopalganj) मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुखिया की हत्या व्यवसायिक वर्चस्व और जमीन विवाद में होने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थावे थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव निवासी नेयाज अहमद के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Murder In Gopalganj: गोपालगंज में मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौत के बाद भड़का लोगों का आक्रोश
मुखिया हत्याकांड का खुलासा: घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पिछले 9 फरवरी को थावे थाना क्षेत्र के फुलूंगनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद पुलिस ने मामले के उद्भेदन करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक कांड दर्ज कर तत्तकाल एसआईटी का गठन किया. गठित टीम द्वारा हत्या के प्रकरण के संदर्भ में इलाके के पेशेवर अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाली जाने लगी.
जमीन विवाद को लेकर हुई थी हत्या: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि मुखिया मो. कुरैश की हत्या जमीन विवाद और व्यवसायिक वर्चस्व को लेकर की गयी है. इस कांड में गठित टीम द्वारा अनुसंधान करते हुए प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी 55 वर्षीय नेयाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी अनुसंधान कर छापामारी कर रही है.