गोपालगंज: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा में काव्य जगत के मशहूर कवि राहत इंदौरी, सुरेश अवस्थी और जफर हबीब के साथ कई जाने-माने कवियों की महफिल सजने वाली है. इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के अम्बेडकर भवन में होने वाला है.
सुनाने और गुदगुदाने आ रहे हैं बिहार
कवि सम्मेलन में ये हस्तियां जिले के लोगों को कविता और गजल सुनाने-गुदगुदाने बिहार आ रहे हैं. गोपालगंज जिले में इनकी महफिल सजेगी. इनकी महफिल में सुनने वाले लोगों की हुजूम उमड़ेगी. अधिक से अधिक लोग इन कवियों की काव्य रचना का आनंद ले, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तौर पर तैयारियां की गई हैं.
अंतिम दौर में हैं तैयारियां
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. 29 फरवरी को होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और मंत्री राणा रणधीर सिंह करेंगे.